सतना : संसदीय क्षेत्र की रैगांव विधानसभा क्षेत्र की पहली बार नव निर्वाचित विधायक श्रीमती प्रतिमा बागरी को राज्यमंत्री बनाए जाने के उपलक्ष्य में उनके परिवार समेत प्रदेश और सतना की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। (pratima bagri) रैगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा बागरी (pratima bagri)ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भाजपा(bjp) की श्रीमती बागरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रीमती कल्पना वर्मा को करारी शिकस्त देते हुये 36060 मतों से हरा दिया और जैसा की लोगो का अनुमान था वो मंत्री भी बन गई है। सतना जिले की रैगांव विधानसभा को दूसरी बार मिला मंत्री पद। पहले जुगुल किशोर रहे हैं मंत्री, अब प्रतिमा बागरी बनीं मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री बनी प्रतिमा बागरी।
मंत्री Pratima Bagri: भाजपा प्रत्याशी ने मतगणना के पहले राउण्ड से बढ़त बनानी शुरू कर दी जो अंत तक कायम रही। भाजपा को यहां कुल 77626 मत प्राप्त हुये । जबकि कांग्रेस (congress) की श्रीमती कल्पना वर्मा(kalpana verma) को 41566 मत प्राप्त हुये । तीसरे नंबर पर बसपा (bsp) प्रत्याशी देवराज अहिरवार (devraj ahirwar) रहे और उन्हें कुल 27743 मत प्राप्त हुए।
बता दे कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती (Pratima Bagri) बागरी उपचुनाव में कांग्रेस की श्रीमती कल्पना वर्मा से हार गयी थीं। इस विधानसभा चुनाव (election) में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुये पिछले चुनाव के नतीजों को न सिर्फ पलट दिया बल्कि ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की, वही माना जाए कांग्रेस प्रत्याशी को इतने ज्यादा वोटो से हराकर कही न कही मंत्री पद की भी दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन आज वो मंत्री बन गई है और उन्होंने सतना का नाम भी रोशन कर दिया है।
डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल में ये बने मंत्री, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने Pratima Bagri समेत इनको दिलाई शपथ:
कैबिनेट मंत्री – 1-प्रदुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर2-तुलसी सिलावट3- एंदल सिंह कसाना4-नारायण सिंह कुशवाह, ग्वालियर5-विजय शाह 6-राकेश सिंह, जबलपुर7-प्रह्लाद पटेल, नरसिंहपुर8-कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर-19-करण सिंह वर्मा, इछावर 10-संपतिया उईके, मंडला11-राव उदय प्रताप सिंह, गाडरवारा12-निर्मला भूरिया, पेटलावद झाबुआ13-विश्वास सारंग, नरेला भोपाल14-गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी सागर15-इंदर सिंह परमार16-नागर सिंह चौहान, अलीराजपुर17-चैतन्य कश्यप, रतलाम18-राकेश शुक्ला, मेहगांव भिंडराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )19-कृष्णा गौर, गोविंदपुरा भोपाल20-धर्मेंद्र लोधी, जबेरा दमोह 21-दिलीप जायसवाल 22-गौतम टेटवाल23- लखन पटेल, दमोह 24- नारायण पवार ।
राज्यमंत्री :
25–राधा सिंह, चितरंगी सीधी26-प्रतिमा बागरी, रैगांव सतना27-दिलीप अहिरवार, चंदला छतरपुर28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल, उदयपुरा।
राजभवन से निकलता मंत्रियो का काफिला ☝️
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸