सतना। जिले में आज सुबह से ही इस खबर ने हर तरफ फैल कर कोहराम मचाया हुआ था, कि 19 नवम्बर से लापता महिला आरक्षक शादी कर के लौटी है। सूत्रों के अनुसार SATNA जिला पुलिस बल में पदस्थ महिला आरक्षक बिना किसी सूचना के 19 नवम्बर से लापता थी। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। दो दिन पहले लौटी महिला आरक्षक ने आला अफसरों को आपबीती सुनाई है। यह बात सामने आ रही है कि ब्लेकमेल कर युवक उसे साथ लेकर गया और शादी के बाद छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन अब हम आपको इस मामले की पूरी जानकारी दे रहे है।
जानकारी के अनुसार एसपी ऑफिस पहुंचीं पीड़ित महिला ने बयान दिया कि गाजियाबाद में मारपीट करने के बाद उसे शादी के लिए जबर्दस्ती राजी किया गया था, जब भी वो मना करती थी तो आरोपी उसके साथ मारपीट और बदसलूकी किया करता था, मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में एक महिला कांस्टेबल खुद ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई। महिला कांस्टेबल के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कथित महिला कांस्टेबल पिछले दो महीने से ड्यूटी पर नहीं थी। लेकिन गुरुवार को वो अचानक से थाने पहुंच गई, जहां महिला ने एसपी को अपनी पूरी कहानी बताई, पीड़िता कांस्टेबल ने बताया कि प्रदीप खरे नाम का एक युवक उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। प्रदीप ने 19 नवंबर को अचानक से महिला को मिलने के लिए बुलाया। फिर प्रदीप ने महिला के साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ले जाकर जबरन शादी कर ली। इसके बाद दोनों कई दिनों तक ग्वालियर में रहे। इस दैरान, आरोपी ने पिटीशन लगवाकर महिला कांस्टेबल के साथ फिर से शादी की। महिला का कहना है कि ये शादी उसे मंजूर नहीं है, और वो इसके शख्त खिलाफ है।
महिला ने पुलिस से ये कहा :
पीड़ित महिला की माने तो, प्रदीप खरे नाम का एक युवक महिला कांस्टेबल को कई दिनों से लगातार परेशान कर रहा था। पिछले छह महीने से सोशल मीडिया में मैसेज कर रहा था। जब दोनों की बात हुई तो युवक ने महिला के फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी, इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए पैसे भी लिए, प्रदीप ने बीते 19 नवंबर को उसने दो मिनट के लिए मिलने को कहा। जब महिला कांस्टेबल दबाव में आकर मिलने पहुंची तभी आरोपी युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया। महिला के मुताबिक, इसके बाद से उन्हें कुछ जानकारी नहीं है कि वह गाजियाबाद कब और कैसे पहुंच गई?
एसपी ऑफिस पहुंचीं पीड़ित महिला ने बयान दिया कि गाजियाबाद में मारपीट करने के बाद उसे शादी के लिए राजी किया गया, जब भी वह मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद पीड़ित महिला आरोपी के चंगुल से कैसे छूटी, ये अभी साफ नही हो सका है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी महिला कांस्टेबल की तरफ से दिए गए आवेदन की जांच में जुट गए है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸