Delhi News : दिल्ली में आज एक बड़ी और दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना निकल कर सामने आई है, जहां एक परिवार के ठंड से बचने के उपाय ने ही उस परिवार के 4 लोगो के जान ले ली है, दिल्ली में एक जगह पर परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, इसके बाद कमरे में धुआं फैल गया, जिसमें दम घुटने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देश की राजधानी और सबसे व्यस्त शहर राजधानी दिल्ली में दम घुटने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी जगह पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया, दरअसल, ठंड से बचने के लिए ये लोग अंगीठी जलाकर कमरे में सो गए थे, इस दौरान कमरे में धुआं भरता गया, इसके बाद परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। जानकारी के अनुसार, घटना आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके की है, जहां घर में 4 लोगों की लाश मिली है। इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं, पुलिस का कहना है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे में अंगीठी जली हुई थी।
Delhi में पारा 4 डिग्री:
Delhi में पारा 4 डिग्री तक गिर गया है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और अंगीठी का सहारा ले रहे हैं। नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके में यही अंगीठी चार लोगों के लिए काल बन गई है। घर में अंगीठी जालकर से रहे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अंगीठी की वजह से कमरे में धुंआ भर गया था। कमरे में सो रहे लोगों का दम घुट गया।
देर तक परिवार के न उठने से हुआ शक:
सुबह जब पूरा परिवार देर तक नहीं उठा तो आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखकर दंग रह गई। चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे में अंगीठी जली हुई थी। 4 लोगो में दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 8 साल है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸