सतना। सिविल लाइन थाना के कुसियरा गांव में खाली कुएं में गिरी लोमड़ी, कई घंटो से बाहर निकलने को परेशान हो रही लोमड़ी, गांव वाले हुए इकट्ठा, निकलने के प्रयास में जुटे।
जानकारी के अनुसार और वीडियो में भी देखा जा सकता है की लोमड़ी कई घंटो से बाहर निकलने को परेशान हो रही है, लोमड़ी कुएं की चारो तरफ घूम के उपर आने का प्रयास कर रही है लेकिन आ नही पा रही, हालांकि गांव वाले इकट्ठा हो गए है और लोमड़ी को निकलने के प्रयास में जुट गए है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸