Ladli Behna Yojna : सतना। जिले में यू तो लाड़ली बहना योजना के आगाज़ से सभी महिलाओं में खुशी का माहौल था, लेकिन इसी बीच 2200 लाड़ली बहनों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, लाड़ली बहना योजना के तहत 10 जून को भेजी गई राशि गुरुग्राम के सेंट्रल बैंक के अज्ञात खातों में पहुंच गई है, यह खाते कब और किसने खोले ये महिलाओं तक को पता नहीं है, गौर करने वाली बात ये है की ये सभी वो महिलाएं हैं जिन्होंने 7-8 वर्ष पूर्व एक निजी संस्था द्वारा प्रारंभ किए गए कौशल विकास केंद्र में सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण के लिए अपना नाम दर्ज कराया था, मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचीं महिलाओँ का आरोप है कि इस शासकीय योजना के तहत संस्था ने आगे नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे आधार कार्ड, फोटो सहित तमाम दस्तावेज लिए थे, और अब हमारे साथ ऐसा किया गया है…
Ladli Behna Yojna : सतना शहर नई बस्ती निवासी राजकुमारी विश्वकर्मा पति रामकुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची। उन्होंने बताया कि उनका यूनियन बैंक जयस्तंभ चौक की शाखा में खाता खुला हुआ है। नंबर 3556020******87 है, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन कराने के साथ ही इस खाते को डीबीटी सक्रिय भी करवाया, लेकिन इस खाते में राशि नहीं पहुंची। बाद में मोबाइल में मैसेज आया कि यह राशि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक 3961*****8 में भेज दी गई है, जब इस बैंक के मैनेजर के पास गई तो उन्होंने बताया कि यह खाता गुरुग्राम की बैंक शाखा का है। तब समझ आया कि 7-8 साल पहले दिल्ली गुरग्राम वाले जो प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सतना में चला रहे थे, उन्होंने मुझसे आधार कार्ड, समग्र आइडी, फोटो सहित अन्य दस्तावेज लिए थे, और उन्हीं ने ये खाता बिना मेरी जानकारी के खुलवाया है, और फायदा उठाया है…
Ladli Behna Yojna : कलेक्ट्रेट में एलडीएम एपी सिंह की सलाह पर महिलाएं अपना खाता ट्रांसफर करने के लिए जब सेंट्रल बैंक पहुंचीं तो पाया कि फोटो तो उनकी ही है लेकिन हस्ताक्षर उनके नहीं हैं, जो मैच नहीं हो रहे हैं..
”लीड बैंक मैनेजर को मामले की जांच के लिए कहा गया है, लाड़ली बहनों का खाता यहां ट्रांसफर करवाया जाएगा, राशि उन्हें दिलवाई जाएगी, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है ” – कलेक्टर, अनुराग वर्मा । Ladli Behna Yojna (लाड़ली बहना योजना)
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸