बॉलीवुड ACTOR वरुण धवन ने हाल ही में अमेरिकी फैशन मॉडल गिगी हदीद के साथ धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी है, मगर ये डांस ट्रोलर्स को नहीं भाया और उन्होंने एक्टर को लेकर गलत बातें करना शुरू कर दी, वरुण धवन ने अब ट्रोलिंग पर और गिगी हदीद को किस करने के मामले में चुप्पी तोड़ी है, गीगी हदीद ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा वरुण ने मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा किया….

: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे दिन तमाम बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स पहुंचे, यहां बॉलीवुड और हॉलीवुडवालों ने जमकर परफॉर्म भी किया, इस बीच वरुण धवन ने गिगी हदीद के साथ डांसपरफॉर्मेंस दिया, वरुण धवन के डांस वीडियो को देख ट्रोल्स ने तरह तरह के आरोप लगाए, इन सभी ट्रोलर्स को एक्टर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है ।
शुक्रवार एवं शनिवार बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है, ये मौका नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के उद्घाटन कार्यक्रम का था, दूसरे दिन बॉलीवुड के ही नहीं नामी हॉलीवुड स्टार्स ने भी इस इवेंट में शिरकत ली, इस दौरान शाहरुख खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना समेत अन्य कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी ।

वरुण धवन ने काफी सुनने के बाद ट्रोलर्स को दिया जवाब, अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद के साथ वरुण धवन ने बहुत प्यारी सी डांस परफॉर्मेंस दी, मगर ट्रोलर्स को ये भाया नहीं। उन्होंने एक्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने हॉलीवुड मॉडल को गलत तरह से छुआ और किस किया, इन गलत बातों को सुनकर पढ़कर वरुण धवन को ठेस पहुंची और उन्होंने ट्वीट करके सफाई दी और चुप्पी तोड़ी।
वरुण धवन ने ट्वीट में बताया कि ये पहले से ही प्लान था, जो कुछ स्टेज पर हुआ सब कुछ पहले से ही योजनागत हुआ, इसलिए इसे मुद्दा बनाने से बेहतर है कि आप कुछ दूसरा मुद्दा ट्विटर पर ढूंढिए और एंजॉय कीजिए….


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸