सतना परेड ग्राउंड में रोई बच्चियां? जानिए आखिर क्यू गणतंत्र दिवस के दिन एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ दिखे आंखो में आसू।

Loading

Satna News : सबसे पहले तो हम अपनी टीम की तरफ से आप सभी को तहे दिल से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बता दे की आज सतना जिले में 75वां गणतंत्र दिवस राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है, जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया है।

बता दे की आज सुबह से ही सतना परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी थी, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आपको बता दे की इसी कार्यक्रम में परेड, झांकी एवं नृत्य शो जैसे विभिन्न कार्यक्रमों – प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था, जिसमे हर बार की तरह किसी को जीत तो किसी को हर का सामना करना पड़ा।

जानिए परेड ग्राउंड में क्यू रोई बच्चियां?

बता दे की झांकी, नृत्य शो समेत परेड के कार्यक्रम कंपटीशन के समाप्त होने के साथ से ही कलेक्टर अनुराग वर्मा, सतना एसपी आशुतोष गुप्ता समेत राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने हर विषय में प्रथम, सेकंड और थर्ड आने वाले लोगो को स्टेज में बुलाकर अवार्ड देने का कार्यक्रम शुरू हुआ, जहा पर परेड के विजेता जो की Aks University ग्रुप वाले रहे उनका नाम नंबर 1 पर अनाउंस होते ही वो लोग झूम उठे। वही कुछ मासूम बच्चियां जिन्होंने इस परेड और इस कार्यक्रम के लिए सच्चे मन और दिल से मेहनत करके जीत की उम्मीद की थी उनकी आंखों से तुरंत ही आसू गिरने लगे, जिसके बाद उन्हें उनके शिक्षिको व वहा पर मौजूद लोगो ने समझाइश देकर चुप कराया और हार का सामना करने की शिक्षा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *