गुरुकुलम विद्यालय में नवरंग गरबा नाइट्स का भव्य आयोजन।

Loading

शहर के मध्य स्थित गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ, टिकुरिया टोला में दिनांक 27 सितम्बर 2025 को नवरंग गरबा नाइट्स का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।विद्यालय प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था। गरबा प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बाँटा गया – जूनियर, सीनियर और टीचर्स कैटेगरी।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मीनाक्षी सिंह रहीं, जिन्होंने हाल ही में मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीता है। वे साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।गरबा के विजेताओं का चयन करने हेतु तीन निर्णायकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें श्रीमती पूजा गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, सतना, सुश्री रोली सिंह, मॉडल, फैशन इन्फ्लुएंसर एवं स्टाइल आइकन एवं श्रीमती सोनिया केशवानी, झूलेलाल महिला मंडल की सदस्य रही।

इस गरबा नाइट का आयोजन हमारे स्पॉन्सर्स रहे – गुड़िया ड्रेसेस, न्यू राजेश ऑर्नामेंट्स, वैभव कला केंद्र, फिजिक्स वाला, मनी सिंह क्रिएशन एवं आहार के सौजन्य से सफल हो सका।अवार्ड वितरण में अलग-अलग आकर्षक कैटेगरी रखी गई थीं, जिनमें शामिल थीं –गरबा सम्राट, गरबा सम्राज्ञी, गरबा किंग, गरबा क्वीन, सुल्तान-ए-लिबास, मलिका-ए-लिबास, गरबा मेस्ट्रो, गरबा स्टॉर्मविद्यालय के अनुसार गरबा केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, भक्ति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। तालबद्ध कदमों, रंग-बिरंगे परिधानों और उमंग से भरे समूह नृत्य ने वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत की लय और तालियों की गूंज ने पूरे प्रांगण को जीवंत कर दिया और सभी ने मिलकर संस्कृति और एकता के इस पर्व का आनंद उठाया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने उत्सव की शोभा और बढ़ा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *