Roll ball federation of INDIA की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर किया गया– इस चयन प्रक्रिया में विभिन्न छात्रों ने भाग लिया जिसमें गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ के प्रतिभाशाली छात्र शौर्य देव सिंह का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ..
शौर्य देव सिंह का चयन Roll ball federation of INDIA के राष्ट्रीय खेलों में होने पर उनके कोच रहे श्री योगेश शर्मा जी का योगदान सराहनीय रहा — योगेश जी द्वारा नियमित रूप से छात्र शौर्य देव का मनोबल बढ़ाने और उसके खेल में किये जाने वाले आवश्यक सुधारों पर नज़र रख कर आवश्यक सुधार करके राष्ट्रीय खेल में चयनित होना सुनिश्चित किया गया..

Gurukulam School : शौर्य एवं उनके कोच श्री योगेश जी को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शुभ कामना प्रेषित की गयीं तथा हमारे छात्र यूँ ही विभिन्न खेलों में प्रदर्शन करते रहें..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸