नजीराबाद मुक्तिधाम में देर रात 2 कार से घुसे आधा दर्जन अज्ञात लोग, पुलिस आने की सूचना मिलते ही मौके से हुए फरार, इस वजह से आए थे लोग?

Loading

Satna News : सतना। नजीराबाद मुक्तिधाम में देर रात 2 कार से घुसे आधा दर्जन अज्ञात लोग, जानकारी के अनुसार किसी तांत्रिक पूजा का था प्रयास, पूर्व में देर रात कुछ अज्ञात लोग घुस कर पहले भी कर चुके है मुक्तिधाम की मूर्तियों को खंडित जिसके बाद आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने भेजा था जेल, जिस शक में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस आने की सूचना मिलते ही भाग खड़े हुए अज्ञात लोग, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुक्तिधाम में रहने वाले बाबा को दी कड़ी समझाइश, बाबा से कहा गया कि अज्ञात लोगों के लिए देर रात नहीं खोला जाए मुक्तिधाम का गेट।

Satna News : जानकारी के अनुसार ये लोग बनारस के समीप कही से आए थे, इनके आने का कारण अभी अज्ञात है, हालांकि पुलिस मुक्तिधाम में रहने वाले बाबा को ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए कहा है, एवं पुलिस ने इस इलाके में रात को गस्त भी बढ़ाने की बात कही है।

नजीराबाद मुक्तिधाम में देर रात 2 कार से घुसे आधा दर्जन अज्ञात लोग :

oplus_0

Satna News : सतना। नजीराबाद मुक्तिधाम में देर रात 2 कार से घुसे आधा दर्जन अज्ञात लोग, जानकारी के अनुसार किसी तांत्रिक पूजा का था प्रयास, पूर्व में देर रात कुछ अज्ञात लोग घुस कर पहले भी कर चुके है मुक्तिधाम की मूर्तियों को खंडित जिसके बाद आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने भेजा था जेल, जिस शक में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मामले में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।

oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *