Haryana Violence Update: गुड़गांव में मस्जिद पर हमले में 1 की मौत, नूंह में कर्फ्यू लगाया गया, पूजा स्थलों के आसपास कड़ी सुरक्षा..

Loading

Haryana Violence Update : अगर डीसीपी नितीश अग्रवाल के मुताबिक बात की जाए तो सोमवार रात को सेक्टर 57 स्थित अंजुमन जामा मस्जिद में आग लगा दी गई। 31जुलाई सोमवार को हरियाणा में भारी हिंसा के दौरान सोहना की स्थिति भी हम आपको एक तस्वीर के माध्यम से दिखाने का प्रयास करेंगे और हो सकता है ये देख कर आपका भी दिल दहल जाए..

Haryana Violence Update : बात चीत के दौरान पुलिस ने बताया की मंगलवार को सुबह अचानक से लगभग 70 लोगों की भीड़ ने गुड़गांव में स्थित एक मस्जिद पर आग लगा दी और इमाम की हत्या कर दी..

नितीश अग्रवाल (DCP) के मुताबिक :

Haryana Violence Update : जिसके बाद आगे नितीश अग्रवाल (DCP) के मुताबिक, सोमवार रात को सेक्टर 57 स्थित अंजुमन जामा मस्जिद में आग लगा दी गई थी, तो उन्होंने कहा की हमने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने आगे बताया की घटना के दौरान आरोपियों ने गोलीबारी भी की। हमले में नायब इमाम और एक और व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार इमाम को कथित तौर पर चाकू से चोट लगी थी :डीसीपी ने कहा..

Haryana Violence Update : मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 12 बजे पीएस सेक्टर 56 क्षेत्र में सेक्टर 57 में अंजुमन मस्जिद पर अज्ञात लोगों के एक विशाल ग्रुप ने हमला कर दिया और आग लगा दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है, घटना के बाद दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गौ, वही दूसरी तरह पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और रात भर की गई छापेमारी के बाद कई हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ऐसा विश्वसनीय सूत्रों का कहना है..

आला अधिकारी ने बताया की :

Haryana Violence Update : साथ ही वहा के एक आला अधिकारी ने बताया की पूजा स्थलों के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, पुलिस और प्रशासन शांति सुनिश्चित करने के लिए दोनों समुदायों एवं पक्षों के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें कर रहा है। बता दे की ये हिंसा नूंह में विहिप और बजरंग दल के जुलूस के दौरान झड़प के कुछ घंटों बाद हुई, जिसमें दो होम गार्ड सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है..

Haryana Violence Update : Haryana गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिले में मंगलवार को कर्फ्यू लगाया गया है, नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, हालांकि किसी ताजा हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है, और सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है..

देश भर में 7 दिनो में ऐसी कुछ और घटना भी हुई घटित :

आपको बता दे की देश भर में 7 दिनो में ऐसी कुछ और घटना भी घटित हो चुके है, अब सवाल ये उठता है की आखिर पुलिस एवं प्रशासन का इन मुश्किलों का सामना करने का अगला कदम क्या होगा? (Haryana Violence Update) हालांकि स्तिथि फिलहाल तो काबू में नज़र आ रही है लेकिन आगे का कुछ कहा नहीं जा सकता, Harayana में हो रही हिंसा को लेकर आपका क्या कहना है हम कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *