Gas Price Down :ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर राहत देते हुए कीमतों में 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक की कटौती की है। नए साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Price) के दामों में कटौती की गई है। जानिए आपके लिए कितनी है राहत।
नए साल 2024 पर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मामूली सी कटौती की है। 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि इससे पहले 22 दिसंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इन महानगरों में सिलेंडर की कीमतें :
Gas Cylinder Price : कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है जो पहले 1757 रुपये थी। यानी दिल्ली में 1.50 रुपये की मामूली कटौती की गई है। उधर मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1708.50 रुपये हो गई है, वहीं चेन्नई में 1924.50 रुपये और कोलकाता में 1869 रुपये का कमर्शियल गैस सिलेंडर बिक रहा है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। (Gas Cylinder Price) आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अगस्त 2023 में बदली गई थीं। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये का बिक रहा है जबकि कोलकाता में 929 रुपये दाम है।
Gas Cylinder Price : सरकारी ऑयल कंपनियों ने नए साल का एक छोटा सा तोहफा दिया है। इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) जैसी सरकारी ऑयल कंपनियों ने आज से कामर्शियल गैस सिलेंडर, जिसे आमतौर पर हलवाई सिलेंडर भी कहते हैं, के दाम में कमी की घोषणा की है। इन कंपनियों ने महज महीने भर के अंदर ही दाम में दूसरी बार गिरावट की है।
इतना हुआ है सस्ता :
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 1 जनवरी 2024 से 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में दो रुपये की कटौती की है। अब इस सिलेंडर के दाम दिल्ली में घट कर 1755 रुपये रह गई है। इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी इस सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये की कमी की गई थी।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸