Madhya Pradesh के इतिहास की सबसे ज्यादा चरस जब्त, लगभाग 12.50 करोड़ कीमत की चरस पकड़ाई।

Loading

Bhopal News : भोपाल में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की है, जब्त चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 12 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह यह मध्य प्रदेश के इतिहास में पड़की गई चरस की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है। जब्त की गई चरस को नेपाल से तस्करी कर भोपाल लाया गया था। जानकारी के अनुसार भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो चरस तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस द्वारा बताया गया है की दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले है।

Madhya Pradesh के इतिहास की सबसे बड़ी चरस तस्करी का पर्दाफाश :

बता दे की भोपाल पुलिस लगातार सतर्कता से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत प्रदेश और भोपाल में ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है। इसी के चलते प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप जब्त की गई है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने 12 करोड़ 50 लाख की खेप पकड़ी है। ऑपरेशन अंकुश के तहत भोपाल पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई जारी है. क्राइम ब्रांच ने प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप को जब्त कर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

Uttar Pradesh बिहार पुलिस से भी मांगे आपराधिक रिकार्ड :

ज़रूरी बात हम आपको बता दे कि पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी कई किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ भोपाल में सप्लाई कर चुका था। भोपाल पुलिस ने इससे पहले भी 7 करोड़ 60 लाख रुपए कीमती चरस को जब्त करने की कार्रवाई की थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में इन लोगों के कुछ लोगों से संबंध की जानकारी मिली है। जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। इसके साथ ही बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस से भी अपराधियों के बारे में आपराधिक रिकार्ड मांगा जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि इससे पहले इन्होंने प्रदेश में कहां-कहां चरस की सप्लाई की है. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

मुखबिर से मिली सूचना :

जनकारी दरअसल ये मिली है की, क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो बाहरी तस्कर बडी मात्रा में अवैध रुप से मादक पदार्थ चरस लेकर अयोध्या बायपास के पास कोच फ्रेक्ट्री जंगल में बैठे हैं, जो किसी को सप्लाई करने के लिए उनका इंतजार कर रहे है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मौका स्थल पर पहुंच कर दोनों को धर दबोचा। हालांकि, दोनों ने पुलिस को देखने ही वहां से भागने की कोशिश लेकिन पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *