सतना । देश के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे मध्य प्रदेश, शाह और शिवराज सिंह चौहान ने सतना में शबरी माता की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ का शुभारंभ किया ।अमित शाह ने शुक्रवार को मैहर स्थित मां शारद मंदिर पहुंचकर दर्शन किए, इसके साथ ही पूजा-अर्चना कर मां शारदा का आशीर्वाद लिया, इस दौरान शाह के साथ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल एवं कोल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल मौजूद रहे।
सतना जिले में पहली बार कोल समाज के लिए महासम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल रहे, सतना में आयोजित कोल समाज सम्मेलन के चलते बीजेपी विंध्य के राजनीतिक समीकरणों को साधने में जुटी नज़र आ रही है ।
गृह मंत्री अमित शाह त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहे, सुरक्षा के मद्देनजर 5 हजार जवान रहे तैनात, सीआरपीएफ ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान, कार्यक्रम के दौरान उनके साथ 6 डीआईजी,14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत लगभग 5 हजार पुलिस कर्मी रहे तैनात ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸