सतना। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज जिला सतना मुख्यालय और अमरपाटन, रामपुर बघेलान, मैहर, नागौद, मझगवां सहित ब्लाकों और तहसीलों में मध्य प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, सतना में आयोजित पत्रकार वार्ता ने पत्रकारों से माँग पत्र पर चर्चा करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सतना के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे अकेला ने कहा की प्राइवेट स्कूलों और छात्रों के साथ प्रदेश की सरकार भेदभाव कर रही है। वह सदा प्राइवेट स्कूलों के विरुद्ध दोहरे मानदंड और नए-नए नियमों को लाकर परेशान करने का काम कर रही है..
प्राइवेट स्कूलों को प्रतिवर्ष मान्यता लेना पड़ता है अतः कक्षा पहली से 12वीं तक स्थाई मान्यता प्रदान करने की सुविधा सरकार को यथाशीघ्र प्रदान करनी चाहिए l कक्षा पहली से आठवीं की मान्यता में एफ.डी.आर की अनिवार्यता समाप्त की जाए क्योंकि इसे पूर्व में भी समाप्त कर दी गई थी ,जिसे पूर्व की भांति किया जाए l प्राइवेट स्कूलों को मान्यता के लिए रजिस्टर्ड किरायानामा अनिवार्य कर दिया गया है जबकि ऐसा पूर्व में नहीं था अतः इस पूर्वत किया जाए और केवल नोटरीकृत किराया नामा ही मांगा जाए..
मान्यता शुल्क की जाए समाप्त:
प्राइवेट स्कूलों में प्रतिवर्ष मान्यता एवं संबद्धता शुल्क ली जाती है जबकि पूर्व में केवल संबद्धता शुल्क ही ली जाती थी अतः मान्यता शुल्क समाप्त किया जाए। अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा के अंतर्गत संस्थाओं को अन्य राज्यों की अपेक्षा कम फीस प्रति पूर्ति की जाती है अतः अन्य राज्यों के बराबर एवं सत्र समाप्ति तक भुगतान करना अनिवार्य किया जाए l अशासकीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को भी शासकीय योजनाएं जैसे स्कूटी या मेडिकल तथा जे ई ई का लाभ भी दिया जाए l प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों तथा उनके परिवार को शासन द्वारा निशुल्क 10 लाख का आयुष्मान बीमा से लाभान्वित किया जाए l यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश के लगभग 47890 प्राइवेट स्कूल एवं 867900 शिक्षक का कर्मचारी का विद्यालय में पढ़ने वाले करोड़ों विद्यार्थी प्रभावित होंगे..
यदि सरकार प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मांगों को पूरा नहीं करती तो आंदोलन,धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन किया जाएगा, इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष मनोज दुबे अकेला, जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष पांडे, मीडिया प्रभारी विनोद अग्रवाल ,सह सचिव आशीष गुप्ता एवं नरेश सिंह सहित संचालक उपस्थित रहे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸