Permanent income : अगर आप भी कोई खास काम नहीं करते है, और आपको भी रोज़ मररा के आम खर्चों के लिए सोचना पड़ता है तो आज हम आपको Permanent income के कुछ सोर्स बताने जा रहे है। जिससे आप अमीर बने या ना बने लेकिन आप एक सोर्स ऑफ इनकम निश्चित तौर पर डेवलप करलेंगे जो लाइफ टाइम के लिए आपके और आपकी फैमिली के काम आ सकती है, इस Permanent income सोर्स से सॉल्व हो सकती है आपकी प्रॉबलम?
Source of Income 1 : Washing Centre (वाशिंग सर्विसिंग सेंटर)
आपके लिए पहली Source of Income तो ये हो सकती है की आप अपनी या किराए की किसी भी छोटी सी जगह को लेकर। उसमें थोड़े से पैसों की इन्वेस्टमेंट करके आप वहा पर गाड़ियों को धोने का सर्विसिंग वाशिंग स्टैंड बना सकते है और उस में मोटर मशीन लगा कर आप हर गाड़ी को धोने का लगभग 200 से 300 रुपए आसानी से चार्ज कर सकते है, आप 2 पहिया वाहन को धोने का भी लगभग 50 से 100 रुपए चार्ज कर सकते है, और ये आपके लिए एक परमानेंट Source Of Income साबित हो सकता है।
Source of Income 2 : Parking Contact (पार्किंग का ठेका)
आपके लिए दूसरा Source of Income ये हो सकता है की आप अपनी शहर ने या शहर के आस पास कही पर भी स्कूल, कॉलेज, स्टेशन या हॉस्पिटल की पार्किंग का कॉन्ट्रैक्ट कुछ ही पैसों की इन्वेस्टमेंट करके ले सकते है। ये ऐसी सार्वजनिक जगह है जहा पर लोगो का आना जाना हर समय लगा ही रहता है, ऐसे सभी पार्किंग स्टैंड पर आप लोगो से उनकी छोटी बड़ी गाड़ियों को खड़े रखने का समय के अनुसार पैसा चार्ज कर सकते है और ये भी आपके लिए एक परमानेंट Source Of Income बनकर सामने आ सकता है।
Source of Income 3 : Rental Vehicle (किराए पर गाड़िया चलवाना)
आपके लिए तीसरा Source of Income ये हो सकता है की अगर आपका बजट थोड़ा सा भी ज्यादा है तो आप कोई भी छोटी या बड़ी गाड़ी लेकर उसे प्राइवेट टैक्सी या किसी भी सरकारी विभाग पर काम के लिए लगवा सकते है, जिससे आपको हर महीने लगभग 20 हज़ार रूपए की इनकम आरम से आएगी, और ये भी आपके लिए एक Source of Income बनकर सामने आ सकती है, ये बिजनेस थोड़ा सा रिस्की भी हो सकता है क्यूंकि इस में आपको ड्राइवर का खर्च भी खुद देना होगा, तो मुमकिन हो सकता है की आपको इस में कोई ज्यादा बचत न हो।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸