बीते दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमारे द्वारा प्रसारित की गई एक खबर जिसमे एक येलो टेडी की फुल ड्रेस पहने एक युवक गाड़ी चलाते दिख रहा है, और यातायात नियमों के खिलाफ काम कर रहा है, जिस खबर पर यातायात पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्यवाही करके समझाइश दी है।
हमारे द्वारा ये खबर की गई थी प्रकाशित:
Satna News : शहर में आज कल लोग आए दिन अपनी हरकतों से ये बात साफ कहते नज़र आ रहे है की चालान कटने और पुलिस का हमे कोई खास डर नहीं है, शहर से कुछ ऐसे ही नजारों के वीडियो सामने आए है जो तेजी से वायरल हो रहे है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे ही कुछ विडियोज दिखाने वाले है।
Satna News : एक तरफ स्मार्ट सिटी सतना के सर्किट हाउस चौक से 1 बाइक में 4 लोग सवार धीमी रफ्तार में आराम से निकलते हुए दिखाई दिए है, ये विडियो लगभग बुधवार शाम 6 बजे रिकॉर्ड की गई है, वही दूसरी तरफ सतना की सड़कों में यातायात नियमों को तोड़ते हुए MP19ZE1088 का चालक दिखाई दिया है। जो की एक येलो कलर की फुल टेडी आउटफिट पहनकर बाइक से रफ्तार का प्रचार करता दिखाई दिया है, हालांकि ये भी यातायात नियमों के खिलाफ ही है।
teddy_mp19 के नाम से इंस्टाग्राम आईडी:
इस खबर पर यातायात थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने खुद संज्ञान लिया और टेडी को रूल फॉलो करने की समझाइश दी, बता दे की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर टेडी की आईडी teddy_mp19 के नाम से है जो तेज़ी से मशहूर हो रहा है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸