Satna में कही चक्का जाम का प्रयास तो कही मरीज करते रहे एंबुलेंस का इंतजार, बिना नेतृत्व के अराजकता फैलाते लोग पुलिस को देख हुए फरार।

Loading

हिट एंड रन कानून के ख‍िलाफ जहा एक तरफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन, हड़ताल पर उतरे ट्रक-बस ड्राइवर। परिवहन व्यवस्था ठप, पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें।*मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, गुजरात , महाराष्ट्र, हरियाणा,सहित देशभर के ट्रक ड्राइवरों और ट्रक एसोसिएशन ने केंद्र के नए हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ 3 दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, इस आह्वान के तहत देशभर में निजी बस और ट्रक चालक सड़कों पर उतरे और जगह-जगह जाम लगाया, वे इस कानून को कठोर बताकर विरोध कर रहे हैं।सरकार के इस फैसले से ट्रक ड्राइवरों में नाराजगी है। उनका कहना है कि ये पूरी तरह से गलत है। सरकार को ये कानून वापस लेना ही होगा। वही दूसरी तरफ सतना जिले के ड्राइवर एवं आम लोगो के तेवर में भी आया बदलाव।

घंटो इंतजार के बाद आ रही एंबुलेंस:

जहां एक तरफ हड़ताल के कारण बिरला कंपनी के ठेकेदार ने मंडला के लेबरों को लौटाया, जिसके बाद पैदल रवाना हुए मजदूर वही दूसरी तरफ हड़ताल का असर जिला अस्पताल आने जाने वाले मरीजो व जननियों पर भी पड़ता साफ दिखाई दिया, आपको बता दे की कई – कई घन्टे इंतजार के बाद जननी व 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हो रही है। जिस बात से साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है की हड़ताल का असर जिला अस्पताल आने जाने वाले मरीजो व जननियों पर भी पड़ रहा है।

ये जानकर आप हो जाएंगे हैरान:

ये सुनकर आप भी हैरान होंगे की सतना शहर में गल्ला मंडी मोड़ के पास चालको ने रोड जाम की, सोहावल रोड में भी किया बवाल ट्रक ड्राइवरों ने किया था सड़क जाम कही – कही तो ट्रकों की लगी लम्बी लाइनलगा लम्बा जाम सड़क जाम कर बैठे ट्रक ड्राइवर ऐसे ही अलग – अलग जगह पर लोग अनियंत्रित। बिना नेतृत्व के लोग फैला रहे है अराजकता आने जाने वालो को रोक कर किया जा रहा परेशान। साथ ही चक्का जाम की बना रहे स्तिथि हालांकि जानकारी मिलते ही हर जगज पहुंच रही पुलिस, पुलिस को देख कर तुरंत ही भाग खड़े हो रहे आसामाजिक तत्व।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *