गुना में हुई घटना के परिप्रेक्ष में सतना जिले के यात्री वाहनो की हुई सघन चेकिंग, 14000 रुपये का शमन शुल्क वसूल।

Loading

Satna News : सतना। दिनांक 31.12.23 की कार्यवाही – गुना में हुई घटना के परिप्रेक्ष में श्रीमान परिवहन आयुक्त महोदय मध्यप्रदेश के सख्त निर्देश पर सतना जिले के यात्री वाहनो की सघन चेकिंग की गई जिनमे 33 बसे चेक की है 16 बसों पर आंशिक कमिया पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 14000 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

साथ ही 01 बस MP19P0599 की जर्जर हालत होने से फिटनेस निरस्त की गई। चालको / यान स्वामियों को संजय श्रीवास्तव आर.टी. ओ.सतना द्वारा वाहन सही हालत में रखते हुए नियमानुसार संचालित करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। यह चेकिंग सतना अमरपाटन रोड में की गई। –संजय श्रीवास्तव RTO सतना।

जानकारी के अनुसार गुना समेत कई जगहों पर हालही में दुर्घटनाओं ने पकड़ बना ली है, जिसके चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर सभी जगह के प्रशासन एक्टिव हो चुका है जिसका असर सतना में हुई कार्यवाही में भी साफ देखा जा सकता है, आप भी यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करे और खुद को सदैव सुरक्षित रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *