IND vs PAK आज भी नही हो पाएगा मैच? एक तरफ रविवार को पूरा नहीं हो सका भारत पाकिस्तान का मैच, क्या आज भी होगी बारिश?

Loading

IND vs PAK : बता दे की अभी तक तो अंक तालिका में पहले स्थान पर पाकिस्तान है, क्युकी उसके एक मैच में 2 प्वाइंट हैं। अभी की स्तिथि आपके सामने रकखे तो पाकिस्तान का नेट रनरेट लगभग +1.051 है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है, उसके भी एक मैच में दो अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे है..

IND vs PAK : एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार 10 सितंबर को शुरू तो हुआ जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे, जिसमे शुभमन गिल और रोहित शर्मा का पूरी तरह से योगदान रहा है, और दोनो ने ही वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के पसीने छुड़वा दिए। उसके बाद ही बारिश ने मैच में टांग अड़ा दी। अब यह मुकाबला सोमवार (11 सितंबर) को होगा, लेकिन क्या पूरा होगा इस पर अभी भी सवाल बरकरार है..

IND vs PAK : आज 11 सितंबर यानी की सोमवार को दोनों टीमें वहीं से खेलना शुरू करेंगी जिस जगह आज मैच को बारिश के कारण रोका गया था और भारतीय टीम 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू करेगी, मुकाबला 50-50 ओवर का ही होगा, ओवर्स में कोई कटौती नहीं की जाएगी..

क्या हो सकती है बारिश :

IND vs PAK : अगर अपने अंदाजे और तुक्के की बात न करे तो साफ तौर पर ही कल भी बारिश की उम्मीद दिखाई दे रही है और ऐसा हम नहीं वेदर रिपोर्ट्स के कहना है, अब ऐसे में फैंस सिर्फ दुआ ही कर सकते है की बारिश न हो और मैच इस बात पूरा हो सके। ये भी जान लीजिए की अगर रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा? अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक दे दिए जाएंगे। मैच को रद्द घोषित किया जाएगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *