एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में नव प्रवेशित शिक्षा अध्यापकों का इंडक्शन ।

Loading

सतना। सात दिवसीय कार्यक्रम 14 अगस्त को संपन्न हुआ कार्यक्रम प्रथम दिन 7 अगस्त को प्रारंभिक जानकारी के अलावा विभागीय कैलेंडर और पाठ्यक्रम की जानकारी डॉ सानंद कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई। फैकल्टी भगवान दीन ने एकेडमिक बैंक क्रेडिट की जानकारी दी। 8 अगस्त को फैकल्टी सीमा द्विवेदी ने परीक्षा के संदर्भ मे और उनके मूल्यांकन संबंधी स्कीम की जानकारी प्रदान की। आंतरिक मूल्यांकन की जानकारी भी दी । शिक्षा विभाग के प्रमुख आर एस त्रिपाठी ने आउटकम बेस्ड एजुकेशन के बारे में भी छात्रों को समझाया ।कार्यक्रम के तीसरे दिन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 और ब्लू टैक्सनॉमी की विशेष जानकारी फैकल्टी अमीर हसीब सिद्दीकी द्वारा प्रदान की गई ।

कार्यक्रम के चौथे दिन कुमारी पूर्णिमा सिंह ने टीचिंग मेथाडोलॉजी और टीचिंग स्किल पर रोचक व्याख्यान दिया।कार्यक्रम के पांचवें दिन वरिष्ठ फैकल्टी नीता सिंह द्वारा एक्सपेरिमेंटल लर्निंग की जानकारी दी गई ।रिसर्च वर्क और रिसर्च प्रोजेक्ट की जानकारी डॉ शिखा त्रिपाठी द्वारा दी गई ।छठवें दिन सीबीसीएस की जानकारी फैकल्टी पूर्णिमा सिंह ने शेयर की। अंतिम दिन ड्रामा आर्ट एंड एजुकेशन की जानकारी प्रदान की गई । स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी केंपस और लाइब्रेरी की विधिवत विजिट कराई गई। कार्यक्रम के समापन समारोह में छात्रों का फीडबैक लिया गया और क्वेश्चन सेशन रखा गया। इसके पश्चात संपूर्ण जानकारी छात्रों को विभाग के शिक्षकों ने प्रस्तुत करते हुए उन्हें अपने जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा प्रदान की ।

विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में नव प्रवेशी छात्रों के एक सप्ताह से चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ ।अपने अध्यक्षीय भाषण में बिभाग प्रमुख डॉ आर.एस.मिश्रा ने स्टूडेंट्स को उनके आगामी कक्षाओं के स्वरूप ,प्रैक्टिकल आदि की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। नीरू सिंह ने कला और नाट्य के विषय में स्टूडेंट्स को जानकारी दी । सीमा द्विवेदी ने स्टूडेंट्स को एनएसटू आईडी डिजिलॉकर आईडी के संबंध में समझाया । समापन समारोह में डॉ.शिखा त्रिपाठी, डॉ. भगवान दीन ,डॉ. कल्पना मिश्रा, नीता सिंह ,अमीर हसीब सिद्दीकी, कुमारी पूर्णिमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *