सतना। एकेएस के कृषि संकाय में इंडक्शन कार्यक्रम।का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी.पी. सोनी (कुलाधिपति), डॉ. बी.ए.चोपड़े कुलपति, डॉ.आर एस त्रिपाठी उपकुलपति प्रशासनिक,डॉ. हर्षवर्धन, उपकुलपति विकास, जी.सी. मिश्रा ,छात्र कल्याण, विश्वनाथ अग्रवाल ,संस्थापक अध्यक्ष बीज विपणन, राजेश त्रिपाठी ,आत्मा और विशिष्ट अतिथि डीन डॉ. एस. एस. तोमर, डॉ. बिपिन ब्योहार, कीटविज्ञान निर्देशक डॉ. ए.के. भौमिक , पशु पालन निर्देशक डॉ. एस. के. पांडेय तथा डॉ. नीरज वर्मा, डॉ.अजित सराठे के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक,अभिभावक और नए छात्र इस समारोह में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की पठन-पाठन प्रणाली की विस्तार से जानकारी के साथ अतिथियों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कृषि संकाय,कृषि यांत्रिकी व खाद्य प्रौधोगिकी विषय में प्रवेश लेने की बधाईया दी। फैकल्टी डॉ. रमा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डुमर सिंह और वीरेंद्र पांडेय ने किया, वनकीय निर्देशक डॉ. आर. एसत्रिपाठी ने इस कार्य क्रम की रूप रेखा तैयार की।
इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में मिल रही स्कॉलरशिप,चांसलर स्कॉलरशिप, बस सुविधा कक्षाएं ,फीस काउंटर आई कार्ड और अन्य समस्त जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में स्टूडेंट के परिजनों का सम्मान भी किया गया।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸