नकल के लिए भी चाहिए अकल, खुद ही कांड करवाके वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कोलगवा पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को उठाया, पिस्टल जब्त।

Loading

सतना। दिनांक 06.10.2025 को फरियादी चन्दन द्विवेदी पिता सुनील द्विवेदी उम्र 19 वर्ष निवासी बी.एल स्कूल के पास डिलौरा थाना कोलगवां जिला सतना ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 06/10/25 को दोपहर करीब 13.00 बजे मै और मेरा दोस्त सिब्बू तिवारी टिकुरिया टोला गली नं 01 मे रवि दद्दा के घर के पास खडे थे, तभी दुर्गा मंदिर की ओर से दो मोटरसाइकल से जिसमे दो-दो व्यक्ति अपने मुह मे गमछा बांधे हुए थे, मेरे पास आये और मां की गाली देते हुए बोले कि यही है चंदन द्विवेदी, इसे जान से खत्म कर देते हैं। उनमे से एक मोटरसाइकल मे पीछे बैठे व्यक्ति नें जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर कट्टा से फायर किया, तभी मै भागा तो गोली मुझे न लगकर वही पास खडी काले रंग की होण्डा अमेज कार मे लगी। तब मै और मेरा दोस्त सिब्बू तिवारी डर के कारण वहां से भागे तो चारो लोग दोनो मोटरसाइकल से हमारा पीछे करते हुए कट्टे से एक फायर और किया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोलगवां जिला सतना में अपराध धारा 296 151(3) 109(1) 3(5) बी एन एस 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग टीमे गठित की गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना स्थल के आस-पास के लोगों के पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई। गवाहों से पूछताछ, सीसीटीव्ही कैमरे एवं मुखबिर सूचना के आधार पर यह बात सामने आई कि गोली चलाने वाले लडके विपुल उर्फ तुषार द्विवेदी, रवि द्विवेदी, अंश कुशवाहा एवं भैय्या खान उर्फ साहिल हैं जो अपने साथियों के साथ डिलौरा तालाब के पास बैठे हुए हैं, जहां तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश में झाडी का फायदा उठाकर दो लडके वहां से भाग निकले।

विपुल उर्फ तुषार द्विवेदी, रवि द्विवेदी, अंश कुशवाहा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं एक अन्य टीम द्वारा कान्हा कुशवाहा के ठिकाने पर दविश दी जाकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, जिनसे गहन पूछताछ की गई जिसमे यह बात सामने आई कि दिनांक 05/10/25 को देव पटारिया के रिश्ते के चाचा ध्रुव पटारिया से डालीबाबा के रहने वाले विराट बिन्द, निलय सिह, आनंद प्रजापति, आकाश वर्मा से पुरानी रंजिश के कारण वाद विवाद हुआ था जिस कारण देव पटारिया एवं कान्हा कुशवाहा ने अपने साथी विपुल उर्फ तुषार द्विवेदी, रवि द्विवेदी, अंश कुशवाहा एवं भैय्या खान उर्फ साहिल के साथ मिलकर यह योजना बनाई कि चंदन द्विवेदी को गोली मार देते हैं, चंदन द्विवेदी का भी निलय व आनंद लोगो से पुराना विवाद है तो चंदन व्दिवेदी शंका के आधार पर विराट बिन्द, निलय सिह, आनंद प्रजापति, आकाश वर्मा का ही नाम लिखाएगा जिससे वही लोग मुकदमे मे फंस जायेगें और देव बोला कि मै भी वहीं आसपास रहूंगा और गवाही बन जाउंगा तब दिनांक 06/10/25 को समय लगभग 1 बजे मै ,कान्हा उर्फ आर्यन कुशवाहा , रवि व्दिवेदी, अंश कुशवाहा, भईया खान उर्फ साहिल एवं देव पटारिया टिकुरिया टोला मे कान्हा के घर के पास इक्कट्ठा हुये ।

विपुल द्विवेदी, भईया खान , अंश कुशवाहा एवं रवि व्दिवेदी दो अलग अलग मोटर सायकिल से चंदन द्विवेदी के ऊपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किए। देव पटारिया और कान्हा कुशवाहा पहले ही चंदन व्दिवेदी के आसपास पहुंच गये थे। उपरोक्त आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया। घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं पिस्टल बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *