वित्तीय अनियमितताओं और खिलाड़ियों के चयन में गड़बड़ी की करेगा जांच। रीवा डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट ।
सतना। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला और सचिन आनंद सिंह के खिलाफ वित्तीय नियमितताओं और खिलाड़ियों के साथ चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की जांच के लिए जांच समिति का गठन रीवा संभागीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष माननीय राजीव खन्ना और सचिव कमल श्रीवास्तव जी ने किया है। जांच दल में फ़ैज़ सिद्दीकी ,कोषाध्यक्ष एवं श्री अजय मिश्रा, सदस्य मैनेजिंग कमेटी रीवा डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन सभी से मुलाकात करके इस बारे में रिपोर्ट तैयार करेंगे।। जांच दल के दोनों सदस्य 9 फरवरी को धवारी स्टेडियम में दोपहर 12:00 बजे आएंगे। उक्त संबंध में जो भी व्यक्ति सतना क्रिकेट संघ के बारे में अपनी स्वतंत्र राय रखना चाहता है वह जांच दल के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उल्लेखनीय है कि डिविजनल क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा 30 ,12, 2024 को आयोजित हुई थी। जहां संभागीय क्रिकेट संघ के सदस्य अनंत श्रीवास्तव ने सतना क्रिकेट की मनमानी गतिविधियों, चयन प्रक्रिया में अनियमिताओं, वित्तीय गड़बड़ी एवं तानाशाही का जो आरोप लगाया था इसके बाद सतना क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला और सचिन आनंद सिंह के ऊपर जांच प्रक्रिया शुरू हुई । जांच दल इन सभी पक्षों पर जांच करेगा। जिसमें पूर्व खिलाड़ी, वर्तमान खिलाड़ी, अभिभावक, पूर्व कोच पूर्व चयनकर्ता, पूर्व सदस्य व अन्य व्यक्ति जो सतना क्रिकेट की दशा दिशा के संबंध में अपनी राय रखना चाहता हो वह अपना पक्ष निष्पक्ष रूप से रख सकता है ।

जिससे पूर्व से वर्तमान तक इनके कार्यकाल में हो रही गड़बड़ियों पर रोक लगे और भविष्य में पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत क्रिकेट का सही संचालन किया जा सके एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही समय पर मौका मिले तथा सतना के क्रिकेट सितारे भी राष्ट्रीय आकाश में अपना परचम पहरा सके वह सतना को गौरवान्वित कर सकें । आपकी राय पूर्णता गोपनीय रखी जाएगी यह जानकारी संभागीय क्रिकेट संघ के सदस्य अनंत श्रीवास्तव ने दी है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸