IPL Hardik Pandya के बारे में आप लोग ये बात तो जानते होंगे की Hardik Pandya दुनिया के सबसे शानदार ऑल राउंडर में से एक है, और उनकी उपस्तिथि IPL टीम और इंडियन टीम दोनो में ही जरूरी होती है, और Hardik Pandya के परफॉर्मेंस से तो सभी वाकिफ ही है लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिस खबर से Hardik Pandya के फैंस समेत सभी के होश ही उड़ गए, जब ये पता चला की अब वो एक बार फिर से Mumbai Indians टीम का हिस्सा होंगे, जी हां आपने बिलकुल सही सुना है, Hardik Pandya अपनी पुरानी टीम के साथ एक बार फिर जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जानकारी के अनुसार Mumbai Indians टीम ने Gujrat Titans को 15 करोड़ रुपए Hardik Pandya को स्वैप करने के लिए दिए है, और जिसके लिए Gujrat Titans तैयार भी हो गई है और अब ये बात कन्फर्म भी हो चुकी है की Hardik Pandya एक बार फिर Mumbai Indians के लिए खेलने वाले है और Gujrat Titans से दूरी बनाने वाले है, जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे की Hardik Pandya न सिर्फ Gujrat Titans के खिलाड़ी थे बल्कि वो गुजरात की टीम के कप्तान भी थे, और किसी भी टीम के लिए अपने कप्तान को खोना कोई मामूली बात नही होती है तो ऐसे में आखिर Gujrat Titans ने ऐसा क्यू किया?
पैसों के लिए गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में गए Hardik Pandya?
बता दे की खबर सामने आते ही लोगो ने Hardik Pandya से लेकर Mumbai Indians के बारे में सैकड़ों टिप्पणी सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू करदी है, और हम आपको बता दे की ये बात बिलकुल पूरी तरह से ही गलत है की Hardik Pandya पैसों के लिए Mumbai Indians में गए है और आपको बता दे की Mumbai Indians ने Gujrat Titans को 15 करोड़ देकर Hardik Pandya को स्वैप करवाया है जो की IPL (आईपीएल) के ही रूल्स में से एक है और इस में कोई गलती या गलत बात जैसी चीजें नहीं है, वही इस बात की वजह को लेकर बात को जाए तो इसकी वजह वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद रोहित शर्मा का कॉन्फिडेंस डाउन होना और टी20 खेलना या कप्तानी छोड़ने हो सकती है, इसीलिए हो सकता है की Mumbai Indians ने Hardik Pandya को कप्तानी के लिए अपने खेमे में लिया हो।
कौन बनेगा Gujrat का सम्राट ?
अब Hardik Pandya के बाद सबसे बड़ा और बेचिदा सवाल ये उठता है की आखिर कौन Gujrat Titans जैसी स्टार टीम को लीड करेगा और क्या वो कप्तान गुजरात की इमेज को मेंटेन कर पाएगा क्युकी सभी जानते है Gujrat Titans को आईपीएल में कदम रकखे अभी 2 ही साल हुए है और इन दो सालों में से एक में उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की है तो दूसरे में वो रनर अप रहे है, जिसका क्रेडिट Hardik Pandya को दिया गया था। Gujrat Titans के नए कप्तान की बात करे तो अभी गुजरात ने नए कप्तान को लेकर अभी ऐसी कोई घोसड़ा नही की है, संभावना को बात करे तो (Rashid Khan, Shubhman Gill या Kane Williamson) में से कोई एक Gujrat Titans का नया कप्तान होगा लेकिन वो कौन होगा ये वक्त ही बताएगा? आप हमे Hardik Pandya को लेकर अपना रिव्यू कमेंट में जरूर बताएं।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸