PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शुरू हुआ मेरा देश-मेरी माटी अभियान । इसी के तहत मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन, सभी जनसमुदाय तक पहुचाने के क्रम में परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में सतना मझगवां परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी गौरव दीक्षित और आर. आर. तिवारी, सविता यादव सहित अधिकारी कर्मचारी द्वारा शुरू किया गया अभियान, अभियान का प्रचार प्रसार सभी छोटे बड़े वाहनों मे पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि लगाकर किया जा रहा..
PM Modi : 9 अगस्त को देशभर के कई राज्यों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई है, इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बहादुरों को सम्मानित करने के लिए राज्य में अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान में गुजरात सरकार कई विषयों पर राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी..
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230813-WA0022-1024x576.jpg)
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20230909_202708.jpg)
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸