सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के कबाड़ियों के यहां कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने अपने स्टाफ के साथ दी दबिश, जानकारी के अनुसार लंबे समय से कबाड़ियों के यहां चोरी के समान के खपाए जाने की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते ये कार्यवाही की गई। आज स्टेशन रोड में अतिक्रमण विरोधी एक कार्यवाही के दौरान रेलवे का चोरी का लोहा मिला था, कोलगवां पुलिस की कार्यवाही से कबाड़ियों में हड़कंप।
सूत्रों की माने तो कुछ कबाड़ी खुद ही अपने लोगो से लोहे की चोरी करवाते है, ताकि उन तक माल पहुंच सके, हालांकि कोलगवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने थाने की कमान संभालते से ही कई हद तक कबाड़ियों के गलत इरादो को कामयाब होने से रोक दिया है, और चोरी का माल खरीदने पर भी लगाम लगा दी है।
आज दिनांक 03/01/2024 को कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक सुदीप सोनी द्वारा हमराही स्टाफ के साथ क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कबाड कारोबारियों के अड्डों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुये कबाड कारोबारी विपिन परौहा के आईटीआई बसोर बस्ती स्थित कबाड गोदाम एवं शिवशरण परौहा के रीवा रोड स्थित कबाड गोदाम को चेक किया गया चेकिंग के दौरान कबाड गोदामों में संदिग्ध कबाड सामग्री नहीं पाई गई ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸