Satna News : सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र धवारी मल्लाहन टोला गली न 5 के तालाब में बीती रात एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शव गल चुका था और कई दिनों पुराना था, जिसके बाद पुलिस ने शव को जांच के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
जिसके बाद 24 घंटे के अंदर ही खुलासा हो गया की धवारी तालाब में मिली अज्ञात शव की पहचान रत्नेश पिता रामपाल मिश्रा निवासी धवारी गली नंबर 5 उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया था कि मृतक के पैर में राड पड़ी हुई थी जो मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा पीएम करने पर मृतक के पैर में लगी हुई पाई गई है इस पहचान के आधार पर शव की सिनाख्त हुई है पीएम करा कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है मौत के कारण की जांच जारी है।
2 महीने पहले दर्ज हुई गुमशुदगी:
जानकारी के अनुसार मृतक की गुमशुदगी थाना कोतवाली में 8 नंवबर 2023 को उनके पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी तब से उसका पता नहीं चल रहा था।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸