(MADHYA PRADESH) Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वकांक्षी लाडला लक्ष्मी योजना को लांच कर दिया है। इस योजना के जरिए एमपी में सभी वर्ग की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। जंबूरी मैदान में योजना का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम शिवराज ने सबसे पहले महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन-पत्र भरने के साथ ही योजना की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी दी।
(MADHYA PRADESH) प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये अंतरित किये जायेंगे। योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे।
(MADHYA PRADESH) सीएम शिवराज ने कहा कि योजना में आपको कोई परेशानी न आए, इसलिए ये कार्यक्रम रखा है। मेरी बहनों, हमारे देश की धरती पर मां, बहन और बेटी का हमेशा से बहुत सम्मान रहा है। हमारे यहां नारियों को दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी का रूप मानते हैं, सीएम ने कहा- हमारे जितने देवता हैं उनमें पहले देवियों के नाम आते हैं, भगवान विष्णु जी का नाम लेना हो तो पहले लक्ष्मी जी का नाम लेना पड़ता है। लक्ष्मी नारायण, राधे कृष्ण, गौरी शंकर और सीता राम। जब देश गुलाम हुआ तो परिस्थिति बदल गईं और बहनें भेदभाव का शिकार हो गईं। बेटे के जन्म पर स्वागत और बेटी आ जाए तो परिवार की सूरत उतर जाती थी। जब ये देखता था तो मन में तकलीफ होती थी, पीड़ा और वेदना होती थी, लेकिन अब प्रदेश की महिलाएं कमजोर नहीं होंगी।
10 जून से खाते में आएंगे पैसेपरीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी, आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा, पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी, लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा, प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे। (MADHYA PRADESH)
कौन होगा पात्र : इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा, जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 2 लाख हजार रुपए से ज्यादा नहीं है। जो महिलाएं इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा, टैक्स पेयर फैमिली की महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, केंद्र और राज्य सरकार में के कर्मचारी परिवार की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। परिवार की संयुक्त रूप से कृषि भूमि पांच एकड़ से अधिक होने पर भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, घर में चार पहिया वाहन होने पर भी महिला को लाभ नहीं मिलेगा।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸