Ladli Behna Yojana: की कांग्रेस ने निकाली हवा? कहां कांग्रेस आई तो हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा ।

Loading

(Ladli Bahana Yojana) : CM शिवराज की योजना से एक कदम आगे बढ़ते हुए कमलनाथ ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे ।

(MP Election 2023) मध्य प्रदेश में चुनावी साल आते ही वादों और घोषणाओं का पिटारा देखने को मिल रहा है, बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया था, मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत आगामी 5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसके चलते मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इसको लेकर लगातार मध्य प्रदेश में चर्चाएं जारी थीं और कई राजनीतिक पंडितों ने इसे शिवराज सिंह चौहान का मास्टरस्ट्रोक भी कहा था, मध्य प्रदेश के अंदर लाडली बहना योजना के पहले चरण का शुभारंभ 5 मार्च से होना है, इसके आवेदन 15 मार्च से लिए जाएंगे, नियमावली को विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंचाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *