सतना। निवासी आवाज़ के जादूगर कहे जाने वाले स्व. श्री कुलदीप सक्सेना जी को सतना गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। 25 जनवरी 2025 को बीटीआई ग्राउंड में आयोजित सतना गौरव दिवस 3.0 में स्व. श्री कुलदीप सक्सेना को उनके द्वारा मंच एवं फिल्म जगत में अपने योगदान हेतु सतना गौरव अवार्ड से नवाज़ा गया। उन्होंने 3000 से भी ज़्यादा सफल मंच संचालन किए जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के साथ उन्होंने मंच साझा किया। 50 से भी ज़्यादा डॉक्यूमेंट्री फ़िल्मों एवं 400 से भी ज़्यादा एड फ़िल्मों में उन्होंने अपनी आवाज़ प्रदान की जिसमें कई फिल्म राष्ट्रीय स्तर से प्रसारित की गईं। उन्होंने 10 से भी ज़्यादा फीचर फिल्मों का निर्माण किया जिनमें से कई फिल्में डी डी वन पर भी प्रसारित की गईं थी। अपनी आवाज़ और फिल्म निर्माण के अपने योगदान से सतना का नाम उन्होंने समूचे देश में रोशन किया। तीन दशक से भी ज़्यादा समय उन्होंने लगातार मंच संचालन और फिल्म निर्माण किया है। इसी उपलब्धि के लिए उन्हें सन् 2011 में नॉर्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डेवलेपमेंट सोसाइटी द्वारा उनके फिल्म और मंच जगत में योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।

सतना गौरव अवार्ड उनके मरणोपरांत उनके परिवार को मध्यप्रदेश राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी जी, महापौर आदरणीय योगेश ताम्रकार जी, जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी, नगर निगम अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी जी, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भगवती पांडेय जी, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य आदरणीय लक्ष्मी यादव जी, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता जी, नगर निगम कमिशर श्री शेर सिंह मीणा जी, विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री सतीश सुखेजा जी की गरिमामई उपस्थित में प्रदान किया गया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा सक्सेना जी, पुत्र राजदीप सक्सेना एवं सुशांत सक्सेना मंच पर अवार्ड लेने के लिए मौजूद रहे।स्व. श्री कुलदीप सक्सेना को सतना गौरव अवार्ड मिलने पर उनके सभी इष्ट मित्रों एवं प्रशंसकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸