Viral Audio Clip :पटवारी की हत्या के पहले रेत चोरी से जुड़े एक वायरल ऑडियो में प्रत्येक गाड़ी से दो हजार रूपए लेने की बात आई सामने, सभी जिम्मेदार अधिकारियों की जेब गर्मकर लगातार हो रही थी रेत चोरी, अब ऐसे में सवाल ये है की क्या वरिष्ठ एवं जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की भनक नहीं थी और अगर थी तो क्या ये रोकना जरूरी नहीं था ?
Viral Audio Clip : शहडोल जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 से दुर्गेश तिवारी का रेत उत्खनन को लेकर वसूली और उत्खनन करने का ऑडियो हो रहा है वायरल, ऑडियो में दुर्गेश तिवारी द्वारा पुलिस व एसडीओपी को पैसा देने की बात भी कहीं जा रही है, कुछ दिन पहले का है ऑडियो बताया जा रहा है। देवलोंद थाना भवन के पीछे से लगातार रेत लोड वाहन निकलते रहे तो शिकायत के बाद भी पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। इसी तरह लोकल सिस्टम बना जिम्मेदारों द्वारा की जा रही थी अवैध कमाई, उधर खनिज और राजस्व की टीम ने 24 नवंबर को 15 व 25 नवंबर को 17 हाईवा रेत जब्त की गई फिर तहसीलदार ने 25 नवंबर की रात चार पटवारियों को बिना सुरक्षा इंतजाम के रात में रेत पकड़ने के लिए भेजने के निर्देश क्यों दिए।
भ्रष्ट सिस्टम की भेंट चढ़ गया पटवारी :
https://drive.google.com/file/d/1nL0bH2LHAR8UTB0dKlJqo0OAOsdGzQ9V/view?usp=drivesdk
🖇️ Link पर क्लिक करके सुने Audio:
कहा जा रहा है कि तहसीलदार ने अपने सिस्टम के लिए रेत पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू करवायी थी , सिस्टम तो बना नही बल्कि इस भ्रष्ट सिस्टम की भेंट चढ़ गया पटवारी। अब पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत के बाद सभी जिम्मेदार अपनी अपनी कमीज के दाग छुपाते आ रहे नजर।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸