सतना । शहर में लगभग बीते 7 दिन से एक तेंदुए के होने की खबर ने लोगों में दहशत फैला रखी है, कोई जंगली इलाका नहीं बल्कि शहर के नगर निगम क्षेत्र के बगहा और महादेवा रिहायशी इलाकों में कई बार तेंदुआ देखा गया है ।
इन दिनों तेंदुआ लोगों के घरों तक में घुस रहा है, बीते दिनों तेंदुए का 1 सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद से वन विभाग लगातार हरकत में है, आज सतना वन विभाग एवं मुकुंदपुर टाइगर सफारी की टीम लगातार तेंदुए की सर्चिंग कर रही है ।
वन अधिकारियों ने बताया कि लगातार इलाके में अनाउंसमेंट कराया जा रहा है, कि रात के वक्त लोग घरों से अकेले ना निकले और सावधान रहे, वही आसपास के इलाके में वन विभाग की दो अलग-अलग टीमें लगातार सर्चिंग कर रही है ।
ड्रोन के माध्यम से भी तेंदुए की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, हालाकी अब तक तेंदुए के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है, लेकिन घटना हो नही सकती ये भी कहा नहीं जा सकता है, जिस प्रकार से बीते 7 दिन से शहरी क्षेत्र में तेंदुए की आमद है कोई भी घटना हो सकती है, लिहाजा वन विभाग अलर्ट में होने की बात कह रहा और लगातार सर्चिंग में जुटा है, विश्वसनीय सूत्रों की माने तो खूंथी के पास भी देखा गया है तेंदुआ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸