MADHYA PRADESH: (मध्य प्रदेश) की जनता को कोरोना से ज्यादा नुकसान दिग्विजय एवं कमल नाथ ने पहुंचाया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान….

Loading

MP NEWS: भोपाल, मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो चुका है, इसी बेच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ एवं कांग्रेस पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि कोरोना से भी ज्यादा नुकसान दिग्विजय और कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को पहुंचाया है, दरअसल 2 दिन पहले राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिग्विजय की तुलना कोरोना से करते हुए कहा था कि उन्हें चीन में पैदा होना चाहिए, इस पर दिग्विजय ने पलटवार करते हुए कहा था, मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं….

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय के बयान पर उनसे मजे लेते हुए उनके साथ-साथ कमलनाथ पर भी निशाना साधा है, मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि दिग्विजय ने बिल्कुल ठीक तुलना की है, कोविड ने वायरस के रूप में जितना नुकसान पहुंचाया था, उससे कई गुना ज्यादा नुकसान दिग्विजय और कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को पहुंचाया है, मुझे तो आश्चर्य लगता है कि उन्हें तुलना के लिए और कोई वायरस नहीं मिला, उन्हें कोरोना वायरस ही मिला….वो कोरोना वायरस, जिसके चलते हाहाकार मच गया था, लोगों की जिंदगी गई थी, अर्थव्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी, वो तो मोदी जी थे, जिनके नेतृत्व में एक नहीं, दो-दो वैक्सीन बनीं और कोविड का मुकाबला कर लिया गया, वरना कमलनाथ ने तो कोविड के भरोसे ही मध्य प्रदेश की जनता को छोड़ दिया था….

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोविड तो काबू में है, लेकिन कोरोना से ज्यादा नुकसान मध्य प्रदेश और यहां की जनता को पहुंचाया है तो दिग्विजय और कमलनाथ ने, उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि पूरे प्रदेश को तबाह व बर्बाद किसने किया, न बिजली थी, न सड़कें थीं, न पानी था, 15 महीने की सरकार में भी इन्होंने प्रदेश को तबाह करने की कोशिश की थी….

मुख्यमंत्री ने सूडान से मप्र के फंसे लोगों को सुरक्षित वापसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग वापस लौट रहे हैं, मप्र के भी 7 लोग वापस सुरक्षित लौटे है, यूक्रेन और रूस के युद्ध में यूक्रेन में भारत के बच्चे फंस गए थे, तब हमारे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, अभी सूडान के गृहयुद्ध की स्थितियों से भी हमारे भाई-बहनों की सुरक्षित वापसी कराई गई है…. मोदी जी को धन्यवाद….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *