सतना। जिले के मैहर त्रिकूट पर्वत पर विराजीं मां शारदा के दर्शन के लिए कुछ दिन भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, उन्हें एक हजार से अधिक सीढ़ियों को चढ़ना होगा, रोपवे अगले सात दिन बंद रहेगा, मैहर में त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के दर्शनार्थियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्हें एक हजार से अधिक सीढ़ियों से चढ़कर ही माता रानी के दर्शन की अपनी इच्छा पूरी करनी पड़ेगी, भक्तों को अगले सात दिन तक 1063 सीढ़ियां चढ़कर माता रानी की ड्योढ़ी तक पहुंचना होगा, दर्शनार्थियों के लिए यहां चलने वाली रोपवे की सेवा अगले 7 दिन बंद रहेगी।
मैहर के शारदा माता मंदिर में शारदा मंदिर प्रबन्ध समिति के करार के तहत रोप-वे सेवा का संचालन करने वाली दामोदर रोप-वे कंपनी ने सात दिन तक मेंटेनेंस के लिए सेवा बंद कर दी है, चैत्र नवरात्रि आने को है और उससे पहले रोप-वे का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। ताकि नवरात्रि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और कोई अप्रिय स्थिति न बने।
दामोदर रोपवे कंपनी ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी है। हालांकि, सात दिन के बाद और नवरात्रि के पहले ही यह सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी, तब तक दर्शनार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
मैहर में चैत्र और क्वार की नवरात्रि में देशभर से लाखों श्रद्धालु त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के दर्शन करने मैहर पहुंचते हैं। इसके अलावा भी वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता यहां लगा रहता है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸