(MADHYA PRADESH) गाड़ी न देने पर पुत्र ने पिता पर लगाई आग, पिता गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती ।

Loading

(MADHYA PRADESH) के कटनी में बेटे ने गाड़ी न देने पर पिता के उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

कटनी जिले में 1 दर्दनाक और मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गाड़ी न मिलने पर पुत्र ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में पिता को हालत बेहद गंभीर हो गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के अनुसार कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के मढ़ा देवरी में पिता सुनील राय ने अपने पुत्र सेनकी राय को गाड़ी देने से मना कर दिया। जिसके बाद गाड़ी के पास रखे पेट्रोल को पुत्र ने पिता पर डालकर आग लगा दी, हादसे में पिता गंभीर रूप से झुलस गए, पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

मां ने बताया कि पुत्र ने पिता से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी, जिस पर पिता ने मोटरसाइकिल की चाबी देने से मना कर दी, जिसके बाद गाड़ी के ही समीप रखें पेट्रोल को पिता के ऊपर डालकर आग लगा दी और अपनी मां को भी जलाने की धमकी दी ।

पूरे मामले पर कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

प्रथम दृष्टया पुत्र को गाड़ी न देने की बात पर पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात समाने आई है, रीठी पुलिस मामले की जानकारी लगने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *