(मध्य प्रदेश) क्या ? काम आयेंगे केजरीवाल के मुफ्त बिजली के वादे एवं नारे, विपक्ष को कम पढ़ा-लिखा बताने का फायदा होगा या होगा नुकसान….

Loading

(Delhi) C.M अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचे, विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा: ‘मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या ये है कि यहां सरकार खरीदी और बेची जाती है..

(आम आदमी पार्टी) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में चुनावी आगाज कर दिया है, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को भोपाल पहुंचे, यहां दोनों ने चुनावी बिगुल बजाते हुए भाजपा:कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इस दौरान केजरीवाल ने सत्ताधारियो को कम पढ़ा लिखा कहकर तंज भी कसा..

जानिए (Delhi) C.M केजरीवाल ने क्या कहा..

अरविंद केजरीवाल सोमवार को चुनावी राज्य राजस्थान पहुंचे थे, मंगलवार को वह मध्य प्रदेश पहुंचे यहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला, कहा: ‘मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या ये है कि यहां सरकार खरीदी और बेची जाती है, 1 पार्टी चुनाव के बाद विधायक बेचने निकलती है कि विधायक ले लो, एक MLA इतने का, 10 पर डिस्काउंट मिलेगा, इन्होंने लोकतंत्र को बाजार बना दिया है, यहां खुलेआम MLA बिकते हैं और खरीदे जाते हैं।

मध्य प्रदेश के 1-1 नागरिक मामा को हटाना चाहता है, पिछली बार भी हटा दिया था, लेकिन, बस नहीं चलता। कांग्रेस को वोट दो या भाजपा वोट दो लेकिन, सरकार तो BJP की ही बनेगी ।

(Delhi) C.M केजरिवाल ने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश बदलाव चाहता था, लेकिन बेबस था विकल्प नहीं था। लेकिन, अब ( AAP ) के रूप में विकल्प है, जैसे दिल्ली के अंदर ठीक किया, पंजाब के अंदर ठीक किया। अब (मध्य प्रदेश) को भी बदलेंगे, इसका ट्रेलर मिल चुका है, सिंगरौली में AAP की मेयर हैं.. (AAP) की एंट्री हो चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी की पूरी फिल्म दिखाई जाएगी.. 45 साल यहां कांग्रेस ने राज किया, 20 साल भाजपा ने राज किया.. आपने मौका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.. अगर कुछ करना चाहते तो कर देते, लेकिन, इन लोगों ने बारी-बारी सिर्फ लूटा है, 1 मौका बस इस बार ( AAP ) को देकर देख लो, अगर काम नहीं करूं तो दूसरी बार वोट मांगने नहीं आऊंगा।

(Delhi) C.M के मुफ्त बिजली के नारे का क्या होगा असर ?

(मध्य प्रदेश) की राजनीति पर नजर रखने वाले कहते हैं कि (आम आदमी पार्टी) जिन राज्यों में जाती है, वहां दिल्ली की मुफ्त बिजली और अच्छी शिक्षा के मॉडल पर ही चुनाव लड़ती है, इसका उसे कुछ राज्यों में फायदा भी हुआ है। जहां तक मध्य प्रदेश की बात है तो राज्य में सिंगरौली, सीधी को छोड़कर बाकी जिलों में जमीनी कार्यकर्ता कम हैं, पार्टी ने सिंगरौली में मेयर चुनाव जरूर जीता है लेकिन, इससे ये कहना कि राज्य की सत्ता में आजाएगी थोड़ा जल्दबाजी होगी।

केजरीवाल ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया :

विश्लेषक कहते हैं कि दिल्ली, पंजाब यहां तक कि गुजरात में भी आप का विस्तार जितना हुआ उससे सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ,.ऐसे में हो सकता है कि 2023 में सत्ता पक्ष से नाराज वोटर जो कांग्रेस की तरफ जाता वह आप की तरफ जाए, ऐसा होने पर विपक्षी वोटों के बिखराव का फायदा BJP को मिल सकता है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *