Instagram में शादीशुदा को हुआ प्यार, घर परिवार दोनों एक साथ हुआ बेकार, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

Loading

Satna News : सतना। जिले में इंस्टाग्राम में प्यार के चलते शादी शुदा महिला का घर हुआ बेकार, अब पति और 2 बच्चे ने भी किया इंकार। इंस्टाग्राम में सतना के बगहा में रहने वाले युवक से हुई थी मेल मुलाक़ात, फिर सतना के होटलो में मुलाक़ात में बढ़े इनके अरमान, इंस्टाग्राम के प्रेमी ने भी शादी की दी जुबान, सपने शादी के दिखा युवती से पैसे ले बन गया धनवान, युवती ने तन मन धन के बाद अपने वैवाहिक जीवन का भी दिया बलिदान।

Satna News : प्रेमी युवक ने अब खोल ली ब्लैकमेलिंग की दुकान, युवती को दी जुबान पर नही रह सका विद्यमान। युवती को छोड़ निकल लिया पुणे, अब लूटने पिटने के बाद युवती की अक्ल आई ठिकाने। न्याय की गुहार लगाने पहुंची सिविल लाइन थाने।

सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में प्रेमी युवक आदित्य मिश्रा के खिलाफ दर्ज किया मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *