Maya Karate Club : 27 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल एंव चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर इंटर स्कूल संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कियाइंटर स्कूल संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता 19 और 20 जनवरी 2024 महर्षि दयानंद आर्य समाज भवन रीवा में संपन्न हुई जिसमें हमारे माया कराते क्लब के 14 बच्चों ने 28 मेडलो पर कब्जा जमाया एंव चमचमाती ट्रॉफी पर दूसरा स्थान हासिल किया।
Maya Karate Club : बहुत बड़ी जीत हमारे माया कराते क्लब के खिलाड़ियों की है जो आज उनकी मेहनत लगन से ही आज खिलाड़ियों ने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर सतना जिले का नाम रोशन कर रहे हैं काता मे 14 गोल्ड मेडल और कुमिते मे 13 गोल्ड मेडल एंव 1 सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम आर्यन तिवारी (गोल्ड मेडल) ,साहिल गुप्ता( गोल्ड मेडल),रमेश चौहान(गोल्ड मेडल), ऐश्वर्या रुसिया(गोल्ड मेडल ),नक्षत्र कुमार(गोल्ड मेडल), युग भारती( गोल्ड मेडल),रुआन शीरवानी(गोल्ड मेडल),उत्कर्ष सेन(गोल्ड मेडल), श्रेयांश विश्वकर्मा(गोल्ड मेडल), यश वर्मा ( काता गोल्ड, कुमिते सिल्वर मेडल), वत्सल गुप्ता ( गोल्ड मेडल), सर्वेश वर्मा( गोल्ड मेडल), श्रेयांश राठौर( गोल्ड मेडल), नैतिक सिंह( गोल्ड मेडल )जीते शिहान गुड्डू कनौजिया सर के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया एवं इन्होंने प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में भूमिका अदा की एवं इनका सम्मान मेमेंटो देकर किया गया बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी शंभू चरण दुबे ,माया कराते क्लब के अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार डेनियल,माया कराते क्लब के संचालक एंव कोच शिहान गुड्डू कनौजिया सर, सेन्साई चाहत केशरवानी, जॉन सत्य बाबू , शैलेश शुक्ला ,विकास जौली,रूकमणी मिश्रा, शिव चरित्र कुशवाहा,सतीश चौधरी, सुनील बाल्मीकि, इम्तियाज भाई , संध्या भारती, प्रशांत श्रीवास्तव वीरेंद्र सहायक सक्सेना ,रवि कुमार रूसिया एवं समस्त माया कराते क्लब परिवार ने बधाई एवं शुभकामना दी।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸