रामपुर बघेलान में जैव विविधता प्रबंधन समिति की संपन्न हुई बैठक।

1000 22 total views , 1 views today

सतना। १६ जमर्च।जनपद पंचायत रामपुर बघेलान की जैव विविधता संबंधी स्थाई समिति की बैठक श्री विनोद तिवारी जी की उपस्थिति में बुधवार 13 मार्च को जनपद सभागार में संपन्न हुईl बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप दुबे जी, जैव विविधता प्रबंधन समिति के सभापति, सभी सदस्य सहित A.K.S. विश्वविद्यालय से आए डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. धीरेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी, श्री राजीव राव सूर्यवंशी जी एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए l बैठक में लोक जैव विविधता पंजी निर्माण के महत्व एवं जैव विविधता संरक्षण पर गंभीरता से चर्चा हुईl वर्तमान में फसलों का क्षेत्र कैसे बढ़ाया जा सकता है, सब्जी के साथ-साथ मसाले, औषधि पौधों, फूलों की खेती का विस्तार करने जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुईl बैठक में वन वृक्षों की विलुप्त हो रही प्रजातियां एवं उनके संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

बैठक में भारी मात्रा में मायनिंग क्षेत्र में उत्खनन की वजह से नष्ट हो रही पर्यावरण जैव विविधता को रोकने हेतु प्रयास करने पर जोर दिया गया एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रदूषण से जैव विविधता को जो हानि हो रही है उसके दुष्परिणामों की भी चर्चा विस्तार से बैठक में की गईl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *