Mohammed Siraj सफलता की कहानी, क्या आप जानते है Siraj के पिता के बारे में, पहले क्यों मिला इतना हेट..

Loading

Mohammed Siraj के बारे में पहले तो आपको ये ज़रूरी बात बता दे की Mohammed Siraj राईट हैंड के तेज़ गेंदबाज है, और लगभग 2017 में ये (IPL) इंडियन प्रीमियर लीग में आए थे, और आईपीएल में इनकी पहली टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी, लेकिन IPL और हैदराबाद टीम में आने के बाद काफी समय तक Mohammed Siraj को कामयाबी नहीं मिली थी, और वो एक आम बॉलर रहे थे, मैच में Mohammed Siraj की काफी पिटाई भी हुई थी..

बता दे की Mohammed Siraj एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो 2018 में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए, और वो इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं, मोहम्मद सिराज का (जन्म 13 मार्च 1994) को हुआ था, सितंबर 2023 तक, Mohammed Siraj वर्तमान में ICC पुरुष वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में विश्व नंबर 9 पर हैं, बड़ी बात ये है की ये नंबर वन रैंकिंग पर भी रह चुके है और Mohammed Siraj सबसे कम मैचों में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले गेंदबाजों में से है..

प्रेजेंट टाइम की बात करे तो भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Siraj का वार्षिक आईपीएल वेतन 8 करोड़ रुपये है, साथ ही उनके पास हैदराबाद में एक भव्य घर, प्रभावशाली निवल संपत्ति और बहुत कुछ है जो उन्होंने अपनी खुद के बलबूते पर कमाया है। लेकिन अगर आप भी Mohammed Siraj के फैन है तो आप ये जानते होंगे की उनका ये सफर ज़रा भी आसान नहीं था, और Mohammed Siraj ने काफी मुश्किलों का सामना किया है..

बॉलिंग स्पीड इवोल्यूशन :

2017 में अपने पदार्पण के बाद से, Mohammed Siraj ने लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी की है, लेकिन 2021 के आईपीएल सीज़न में एक ऊपर की ओर प्रक्षेपवक्र देखा गया, जहां उनका औसत 147.5 किमी प्रति घंटे था, और हालही में Mohammed Siraj ने Asia Cup के फाइनल में 6 विकेट भी लिए है जिनमे सिर्फ 1 ओवर में 4 विकेट शामिल थे..

Mohammed Siraj के पिता की कहानी :

बता दे की Mohammed Siraj एक बहोत ही गरीब फैमिली से आते है, और Mohammed Siraj के पिता एक ऑटो चालक थे, जिस वजह से घर की माली हालत बिलकुल भी ठीक नहीं थी। और Mohammed Siraj को हमेशा से ही संघर्ष का सामना करना पड़ा है, कुछ न होने के बाद भी Siraj के पिता ने हमेशा उन्हे सपोर्ट किया है आगे बढ़ने में हमेशा अपने बेटे Mohammed Siraj की मदद की। हालांकि, सबसे दुख की बात तो ये रही है की उनके पिता अपने बेटे की असल सफलता देखने से पहले ही दुनिया से रुखसत हो गए, बता दे की Mohammed Siraj के पिता का दीहांत कोविड काल में हुआ था और उस वक्त सिराज ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए थे और घर भी नही लौट सके थे, लेकिन उस मैच में Mohammed Siraj ने अपने पिता की दुआओं पर 5 विकेट लिए थे और दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाजों को Mohammed Siraj ने धराशाही कर दिया था..

Mohammed Siraj को पहले क्यू मिला हेट :

बता दे की आईपीएल की शुरुआत में Mohammed Siraj का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और एक मैच में केकेआर के खिलाफ युवा गेंदबाज सिराज ने कुछ बीमर बॉल्स भी डाल दी थी जिसके चलते हर जगह उन्हे ट्रोल किया गया था। Mohammed Siraj ने तो ये भी बताया की उस वक्त उनसे ये तक कह दिया गया था की तू जा अपने बाप के साथ ऑटो चला और ये बात खुद Mohammed Siraj ने एक इंटरव्यू में कही थी, और आज आप उनकी सफलता को देख ही सकते है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *