25 को आयोजित होगा नगर निगम गौरव दिवस, तैयार प्रोजेक्ट्स का उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री द्वारा किया जाएगा उद्घाटन, EV चार्जिंग स्टेशन भी लगभग तैयार?

Loading

Gaurav Divas Satna: सतना गौरव दिवस का आयोजन 24 और 25 जनवरी को किया जाएगा, सतना गौरव दिवस इस वर्ष 2 दिवसीय का होगा, कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संतोषी माता मंदिर तालाब परिसर में 24 तारीख सुबह 10 बजे पतंगबाजी, पेंटिंग्स और रंगोली से शुरू होगा गौरव दिवस, 24 की शाम 7 बजे मैहर बैंड और कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, 25 जनवरी को शाम 5 बजे शाम स्मार्ट सिटी में लोकार्पण और भूमि पूजन से शुरू होंगे, शाम 8 बजे गायिका पलक मुच्छल की होगी प्रस्तुती।

आनंद उत्सव मैहर बैंड से होगी कार्यक्रम की शुरुआत:

Gaurav Divas Satna : सतना। 24 और 25 जनवरी को मनाया जाएगा सतना नगर निगम का गौरव दिवस, नगर गौरव दिवस अंतर्गत आनंद उत्सव मैहर बैंड से होगी कार्यक्रम की शुरुआत, जिसके बाद 24 की शाम को होगा कवि सम्मेलन उसके बाद 25 को गौरव दिवस के कार्यक्रम के बीच उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला समेत मंत्री प्रतिमा बागरी होंगी शामिल, कई शहर में शुरू हो चुके प्रोजेक्ट जैसे की डिग्री कॉलेज गहरा नाला के पास एक्सीलेटर लगा हुआ है तो रोड क्रॉस करने में होने वाली घटनाएं नही होंगी, वो तैयार है उसका उद्घाटन राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया जाएगा, उसके बाद वो बस स्टैंड आयेंगे इंदौर में 2 स्थानों पर है अब सतना में होगा लोटल कैफ वाशरूम 18 रूप में 1 कप चाय या कॉफी ले सकेंगे, फ्रेश होने के लिए है सेंटर 10 रुपए में इसमें हमने जो एक बात बताने लायक है उस में पहला कैफे जिसमे इव व्हीकल चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट होंगे, गाड़ी भी हो चार्ज कर सकता है और फ्रेश भी हो जाएगा और आगे निकल जाएगा, आटो वालो के भी आएगा काम, ये सुविधा लोटन कैफे के माध्यम से वार्ड धवारी सामुदायिक भवन जो सामान परिवार के लोग है वो इस्तेमाल कर सकते है मेंटेनेंस शुल्क देकर उन्हें वो मिल जाएगा, उसका भी होगा उद्घाटन, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी करेंगी उद्घाट।

Gaurav Divas Satna : इसके इलावा भी कई प्रोजेक्ट है जिनका होगा उद्घाटन इसके इलावा अन्य लोग जो है निगम के वो सभी बीटीआई ग्राउंड में आयोजित एक सभा में आगे की योजना मंत्री और मुख्यमंत्री के सामने रकखी जाएगी जिसके बाद संगीत कार्यक्रम में मशहूर फिल्मी गायक पलक मुच्छल द्वारा संगीत कार्यक्रम का आगाज़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *