कुख्यात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार, एक साथी भागने में सफल..

Loading

आरोपियों से 26 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1.5 लाख रु का बरामद (श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना तथा एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना उचेहरा पुलिस की कार्यवाही)

SATNA NEWS : सतना जिले में दिनांक 08/07/23 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की अनूप उर्फ जस्सा जयसवाल अपने साथियों के साथ परसमनिया तरफ से अल्टो 800 कार MP19CB1851 में अबैध शराब लेकर पोडी गरादा आने की सूचना पर हमराह पुलिस स्टाप थाना के शासकीय वाहन चालक हमराही स्टाफ तथा गवाहान के परसमनिया रोड नहर के पास पहुच कर शासकीय वाहन रोड के किनारे छिपा कर खड़ी कर रोड के किनारे घेराबंदी हेतु इंतजार करते हुए करीब 00.30 बजे रात्रि एक चार पहिया वाहन परसमनिया तरफ से आता हुआ दिखाई दिया..

वहा पर एक अल्टो कार आई जो अल्टो कार में बैठे अंर्तराष्ट्रीय आरोपी अनूप उर्फ जस्सा जयसवाल पिता अमृतलाल जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी पोडी पिथौराबाद थाना नागौद जिला सतना अपने अन्य तीन साथी दीपेन्द्र उर्फ रामू सिंह पिता रावेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बरहा थाना नागौद जिला सतना एव देवेन्द्र उर्फ रामभैया उपाध्याय पिता केशव प्रसाद उपाध्याय उम्र 33 वर्ष निवासी जाखी को भागने पर घेराबंधी कर पुलिस द्वारा गिरफ्त मे लेकर आरोपीगणो के कब्जे अल्टो 800 का नम्बर MP19CB1851 को खोल कर देखनेप पर अल्टोकार मे 26 कार्टून थे प्रत्येक कार्टून को खोल कर चेक किया तो प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव अग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक शीशी 180 ML की थी कुल 1300 पाव 234 लीटर कीमती 143000 रुपये शराब मिलने से लायसेन्स चाहने पर पेश नही करने पर उक्त तीन आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया तथा एक आरोपी दीपराज सिंह उर्फ नितिन सिंह पिता राजेन्द्र सिंह निवासी बरहा थाना नागौद जिला सतना का फरार होने मे सफल रहा जामा तलासी मे अनूप उर्फ जस्सा के पास से एक नोकिया कम्पनी का मोबाइल की पैड वाला तथा देवेन्द्र उर्फ राजाभैया से एक VIVO कम्पनी का जप्त किया गया । आरोपियों का यह कृत्य धारा 34/2 आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये से से अपराध क्र 307/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया।

SATNA NEWS : नाम पता आरोपी- 1. अनूप उर्फ जस्सा जयसवाल पिता अमृतलाल जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी पोडी पिथौराबाद थाना नागौद जिला सतना, 2. दीपेन्द्र उर्फ रामू सिंह पिता रावेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बरहा थाना नागौद जिला सतना, 3. देवेन्द्र उर्फ रामभैया उपाध्याय पिता केशव प्रसाद उपाध्याय उम्र 33 वर्ष निवासी जाखीफरार आरोपी – दीपराज सिंह उर्फ नितिन सिंह पिता राजेन्द्र सिंह निवासी बरहा थाना नागौद जिला सतना

जप्ती – एक अल्टो कार 800 का नम्बर MP19CB1851 जिसमे 26 कार्टून थे प्रत्येक कार्टून को खोल कर चेक किया तो प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव अग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक शीशी 180 ML की थी कुल 1300 पाव 234 लीटर कीमती 143000 रुपये शराबएक नोकिया कम्पनी का मोबाइल की पैड , एक VIVO कम्पनी का मोबाईल..

सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी उचेहरा डीआर शर्मा,उप निरीक्षक एस एस वर्मा,आर अभिषेक पांडे,आर निखिल यादव,थाना प्रभारी सिविल लाईन रूपेंद्र राजपूत, प्र आर प्रवीण तिवारी, प्र आर विवेक द्विवेदी,थाना प्रभारी मैहर अनिमेष द्विवेदी,प्र आर अनिल सिंह,थाना प्रभारी नागौद पंकज शुक्ल,सायवर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह सहायक उप निरीक्षक दीपेश पटेल,आर संदीप सिंह परिहार,प्रआर असलेंद सिंह की मुख्य भूमिका रही..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *