अब नही ले पाएंगे पेट्रोल पंप से पेट्रोल? ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर, फ्यूल टैंकरों के थमे पहिए, पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू।

Loading

Truck – Bus Strike : पेट्रोल डीजल टैंकरों के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, पंप ड्राई होने से होगा बड़ा संकट शुरू। Madhya Pradesh के सभी पेट्रोलियम डिपो में नही पहुँच रहे पेट्रोल टैंकर ,सिंगरौली ,सागर, भिटौनी ,रतलाम सहित सभी डिपो के बाहर ट्रकों के ड्राइवर हड़ताल पर सतना सहित प्रदेश के अधिकांश पेट्रोल पंप हुए खाली, कल तक निर्णय न होने से प्रदेश में वाहनों के थम जाएंगे पहिये, सरकार द्वारा लाये गए नए कानून से नाराज होकर तेल टैंकरों के ड्राइवरों ने अनिश्चितत कालीन हड़ताल शुरू करदी है। नए कानून के तहत एक्सीडेंट के बाद भागने वाले ड्राइवर पर 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख तक अर्थदंड की सजा का प्रावधान किया गया है, जिसको लेकर नाराज़ (Truck – Bus Strike) ड्राइवर हड़ताल पर हो गए है उतारू।

Satna City :सतना शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप में नही दिया जा रहा पेट्रोल तो कही – कहि पेट्रोल न होने की बात कहकर सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल दिया जा रहा वही (Jabalpur City) जबलपुर के शहपुरा स्थित तीन प्लांट में टैंकरों के पहिये हड़ताल के चलते थमे हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर हजारों टैंकर और ड्राइवर शहपुरा के तीनों प्लांट के सामने खड़े हुए हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने नए साल से हिट एंड रन के मामलों में सजा और जुर्माना बढ़ाने का नया कानून लागू कर दिया है। जिसके विरोध में ट्रक चालकों के साथ-साथ टैंकर चालक भी हड़ताल पर जा चुके हैं। बता दें कि नए कानून के तहत सड़क दुर्घटना होने पर भारी वाहन के चालक यदि दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान रखा गया है, जो की ड्राइवरों सहित मालिको को ज़रा भी रास नही आया है जिसके चलते अब आपको भी हो सकती है पेट्रोल की किल्लत।

कोई जानबूझकर नहीं करता एक्सीडेंट : चालक।

नए कानून के विरोध में ट्रक और टैंकर चालकों के संगठन ने इस हड़ताल का ऐलान किया था। जिसके चलते शनिवार से ही शहपुरा में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो के बाहर सैकड़ों की तादाद में चालक और कंडक्टर अपने वाहन खड़े कर हड़ताल पर चले गए हैं। चालकों का कहना था कि कोई भी जान बूझकर एक्सीडेंट नहीं करता तो फिर लापरवाही पर इतनी कठोर सजा का प्रावधान रखना गलत है। ट्रक चालक पुराने कानून की ही मांग कर रहे हैं।

पेट्रोल पंपों पर होगी तेल की किल्लत :

जानकारी के अनुसार ये हड़ताल ज्यादा दिन तक जारी रहती है तो इसका असर आसपास के जिलों में पेट्रोल पंपों पर दिखाई देने लगेगा। फ्यूल का परिवहन ठप हो जाने से पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कमी होना शुरु हो जाएगी। हालांकि इस हड़ताल में ट्रक चालकों ने भी आज 1 जनवरी 2024 से शामिल होने की बात कही है। यदि ऐसा हुआ तो भी माल ढुलाई के साथ-साथ पूरी परिवहन व्यवस्था खराब होना तय है, बता दे की ऐसे में पेट्रोल पंप सिर्फ आपको पेट्रोल पंप में बचा हुआ पेट्रोल ही दे सकेंगे क्युकी उनके पास और पेट्रोल की सप्लाई ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से पहुंचेगी ही नही, अब आप हमे कमेंट्स में बताइए की क्या सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए?

One thought on “अब नही ले पाएंगे पेट्रोल पंप से पेट्रोल? ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर, फ्यूल टैंकरों के थमे पहिए, पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू।

  1. बिना चर्चा के विपक्षों संसद से निलंबित कर तानाशाही सरकार करती है ! जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को सदन में रख कर उलट रही है चुनाव आयोग को अपने लिये अपने आदमियों से संचालित कराने का काम करती हैं उन्हें बेरोज़गारी महंगाई की चिंता नहीं है ! क़र्ज़ ले कर लोक लुभावने सपने दिखाए जा रहे ! ये तानाशाही है राष्ट्रपति को संज्ञान ले कर तीनों क़ानूनी बिलों को वापस चर्चा के लिये सदन को भेज कर समाज को अराजकता से बचाना चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *