एकेएस में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य पूर्ण शुभारंभ। 

Loading

सतना। फैकल्टी ऑफ़ बेसिक साइंस द्वारा आधुनिक वैज्ञानिक और व्यावसायिक परिणामों के साथ हालिया चुनौतियों,व्यावहारिक समस्याओं और संभावित समाधानों पर गहन चर्चा ।  11 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एकेएस के बेसिक साइंस संकाय द्वारा प्रारंभ हुआ। इसका विषय सतत विकास लक्ष्यों के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति है। अंतरराष्ट्रीय आयोजन में एकेएस में पधारे  कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन प्रो.एम.ए.कुरैशी ने कोरोजन साइंस पर कहा की एकेएस के इस कार्यक्रम से जुड़ी उम्मीदों को पूर्ण करने की दिशा में उपस्थित सभी वैज्ञानिक प्रयास करेंगे की कार्यक्रम सफलता के नए सोपान तय करे।

एकेएस के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने प्रसार को संबोधित करते हुए कहा की धर्म और विज्ञान मिलकर कार्य करें तो यह रचनात्मक होगा। कॉन्फ्रेंस में प्रो.डी.एस.चौहान, किंग फहद पेट्रोलियम और खनिज विश्वविद्यालय, सऊदी अरब, डॉ भूमि राज, त्रिभुवन विश्वविद्यालय,नेपाल श्री खीम प्रसाद पंथी,त्रिभुवन विश्वविद्यालय,नेपाल,शीर्ष लता सोनी,मिशिगन यूनिवर्सिटी, यूएसए भी शामिल हुए।                    स्मारिका का हुआ विमोचन। टेक्निकल सेशन के पूर्व केंद्रीय सभागार में अतिथियों ने स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम में विश्व के कई देशों के डेलिगेट्स, प्रोफेसर्स और साइंटिस्ट शामिल हो रहे हैं । हुए दो टेक्निकल सेशन में विमर्श।     

फर्स्ट टेक्निकल सेशन के चेयरपर्सन प्रो. ए.पी. मिश्रा,डॉ.हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी,सागर,की नोट स्पीकर प्रो.कुरेशी,प्रो. आर.के.शर्मा,कोऑर्डिनेटर जीसीएनसी दिल्ली,इनवाइटेड स्पीकर डॉ. शशांक शर्मा,शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा और की नोट स्पीकर सेंट्रल क्वालिटी हेड जे&के सीमेंट लिमिटेड ने वैज्ञानिक अवधारणा से युक्त जानकारियां शेयर की। टेक्निकल सेशन दो में चेयरपर्सन प्रो.आर.के.शर्मा,कोऑर्डिनेटर ग्रीन केमेस्ट्री नेटवर्क सेंटर इंडिया रहे और इस सत्र में की नोट स्पीकर प्रो.ए.पी.मिश्रा, इनवाइटेड टॉक श्री खेम प्रसाद पंथी, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी नेपाल और प्रो. रश्मि सिंघई,एनसीईआरटी,भोपाल का हुआ ।

इसके पश्चात ओरल प्रेजेंटेशन हुआ ।वोट आफ थैंक्स डॉ. महेंद्र तिवारी और दिनेश मिश्र ने दिया। कार्यक्रम का पहला दिन बेहद जानकारी पूर्ण, सुरुचि पूर्ण और संदेश परक रहा। केमिस्ट्री विभागअध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र यादव कार्यक्रम के कन्वीनर हैं उन्होंने कार्यक्रम की संपूर्ण सारगर्भित जानकारी मंच के माध्यम से उपस्थित जनों को दी। प्रदान किए गए दो लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान प्रो.एम.ए.कुरैशी,संक्षारण वैज्ञानिक,किंग फहद पेट्रोलियम और खनिज विश्वविद्यालय, सऊदी अरब और  प्रो.ए.पी.मिश्रा डॉ हरि सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सागर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड  सभागार में प्रदान करते हुए उनके वैश्विक वैज्ञानिक कार्यों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।   

उद्घाटन सत्र में ये रहे उपस्थित। कार्यक्रम के आयोजन में कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन प्रो.एम.ए.कुरैशी,डॉ. खीमप्रसाद पंथी, डॉ.ए.पी. मिश्रा,डॉ.एस.पी.गर्ग, डीन मेडिकल कॉलेज,सतना, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी , प्रो.आर.के.शर्मा,जीसीएनसी दिल्ली, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपडे, श्री योगराज बाघे,डीजीएम,जे एंड के सीमेंट,पन्ना , प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डॉ. हर्षवर्द्धन खास तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक साइंस विभाग की फैकेल्टी नाहिद उस्मानी और राधा कृष्ण शुक्ल ने किया।कार्यक्रम में अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *