Pali News : 24 घंटे के अंदर चोरी के प्रकरण का खुलासा, मसरूका सहित आरोपी गिरफ्तार, थाना पाली में दर्ज हुआ था प्रकरण।

Loading

उमरिया- फरियादिया श्रीमती सुमित्रा बाई महोबिया पति गोमती प्रसाद महोबिया उम्र 45 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर 51 /2 पाली के द्वारा थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके घर के अंदर अलमारी में रखी सोने चांदी की जेवरात सतीश कुमार महोबिया पिता श्री खुशीराम महोबिया उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम झरेला थाना बड़वारा जिला कटनी के द्वारा चोरी लिये गये है ।

फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 201/ 25 धारा 331(4), 305 (ए), 317(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश हेतु भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये साथ आरोपी के होने के संभावित स्थान पर तत्काल टीम रवाना की गई । पुलिस टीम द्वारा अपनी समझ सूझबूझ से कार्यवाही करते हुये मामले में संलिप्त आरोपी सतीश कुमार महोबिया पिता गोमती प्रसाद महोबिया उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम झलेरा थाना बड़वारा जिला कटनी को पकड़ा गया जिसके द्वारा घटना कारित स्वीकार करते हुये चोरी किया मसरूका अपने दोस्त चंद्रभान सोनी पिता स्वर्गीय मनीराम सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कौडिया थाना चंदिया के पास रख देना बताया जिसके यहां से पुलिस द्वारा चोरी गया संपूर्ण मसरूका बरामद कर आरोपी सतीश कुमार महोबिया पिता श्री खुशीराम महोबिया उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम झरेला थाना बड़वारा जिला कटनी एवं उसके साथी दोस्त चंद्रभान सोनी पिता स्वर्गीय मनीराम सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कौडिया थाना चंदिया के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

महत्वपूर्ण भूमिका :

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मदनलाल मरावी थाना प्रभारी पाली, सहायक उप निरीक्षक ताराचंद बघेल, प्रधान आरक्षक 236 कमलेश अहिरवार एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *