(मध्य प्रदेश) के सतना जिले में 5000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही ।

Loading

(मध्य प्रदेश) के सतना जिले के रामपुर तहसील में आज दोपहर रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है, यहां पर चकदही हल्का में पदस्थ पटवारी अनिल वर्मा को 5000 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने पेशे से किसान कमलेश गौतम से उनकी जमीन के सीमांकन के एवज में रुपयों की मांग की थी ।

जिसके बाद किसान कमलेश गौतम ने रीवा लोकायुक्त से इस बात की शिकायत की थी, जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए रामपुर बघेलान की तहसील में आरोपी रिश्वतखोर पटवारी अनिल वर्मा को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है ।

पटवारी ने आवेदक से जमीन का सीमांकन करने के एवज में 25000 रूपेय की मांग की गई थी पहली किस्त के रूप में आरोपी ने ₹12000 पहले ही ले चुका थे, जिसके बाद अब अगली किस्त जो 5000 रुपए किसान को रिश्वतखोर पटवारी को दे नी थी, उसी पर पटवारी को रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

कार्यवाही करने वाली लोकायुक्त टीम में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार सहित 12 सदस्य टीम शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *