मैरिज गार्डन को 2 तो विंध्य व्यापार मेला को 16 साउंड बाक्स की अनुमति? विरोध शुरू।

Loading

सतना।जिला साउंड एवं मैरिज गार्डन एसोसिएशन की आज महत्पूर्ण बैठक हुई। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई ध्वनि विस्तार संबंधी गाइडलाइंस का विरोध किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि हम लोगों को 2 साउंड बॉक्स की अनुमति दी गई है जबकि विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापार मेला मे 16 से 20 साउंड बॉक्स लगाए गए है, इनकी अनुमति क्यों दी गई? एसोसिएशन आगामी दिनों मे इस मुद्दे को ले कर धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाने पर भी विचार कर रहा हैं।

बता दे की कोतवाली पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व ही नियमो के विरुद्ध बज रहे डीजे पर कार्यवाही की गई है ये रही उसकी जानकारी:

: नियमो का उल्लघन कर बिना अनुमति के बजते हुए डी.जे. को सतना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया जप्त :पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही* घटना का विवरण- आज दिनांक 22.12.2023 को आदित्य डी.जे एण्ड लाईट सतना के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए अत्यधिक तीव्र ध्वनि में डी.जे. बजाते हुए पकडा गया ।

पुलिस द्वारा डी.जे. बजाने के संबंध मे अनुमित चाही गई, जो डी. जे संचालक नरेश बघेल पिता गिरानीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी टिकुरियाटोला थाना कोलगवां के द्वारा अनुमति नही होना बताया गया। जिस पर विधिवत कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस के द्वारा डी.जे. को मय चार पहिया वाहन के ड्रायवर मनोज कुशवाहा पिता कल्लू प्रसाद कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी टिकुरियाटोला थाना कोलगवां के कब्जे से जप्त कर धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में पुलिस द्वारा डी.जे. सचालकों की मीटिंग ली जाकर शासन के नियमों एवं निर्देंशों से अवगत कराया गया था किंतु उसके बाद भी इनके द्वारा मनमानी की जा रही थी जिस पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *