सतना । जिले में एक किसान की हत्या के 5 आरोपियों के पुलिस ने सलाखों के पीछे पहौचाया हैं, 29-30 जनवरी की रात खेत मे पानी लगाकर घर आ रहे किसान और उसके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ था, पुरानी रंजिस के चलते गांव के पूर्व सरपंच और उसके 4 साथियों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था, जिसमे किसान की मौत हो गई थी, वही किसान पुत्र बुरी तरह जख्मी हुआ था, पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला करने की धाराओं के तहत मामला कायम किया गया, जिसके बाद अब सभी 5 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए है।
2 दिन पूर्व खेत मे फसल की सिंचाई कर घर लौट रहे पिता पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ था,, इस हमले में घायल पिता की मौत हो गई थी जबकि पुत्र का सतना जिला अस्पताल में उपचार चल रहा, गौरतलब है कि कोटर थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव में पूर्व सरपंच संतोष परौहा और मृतक बुनकर मिश्रा के बीच पुरानी अदावत थी,, बीती शनिवार रात बुनकर मिश्रा अपने बेटे हेमंत के साथ खेत मे गेहूं की फसल में पानी लगाने गए थे,
वापस लौटते समय घात लगाए संतोष परौहा एवं उनके 4 साथियों ने हमला कर दिया, हमला होने पर पिता पुत्र बाइक से गिर गए तभी आरोपियो ने लाठी डंडों से जमकर पीटा और फरार हो गए घायलों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पिता की मौत हो गई ।
बेटे हेमंत का उपचार चल रहा था जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸