सतना। दिनांक 12/03/2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति हुंडई कार में जो up पासिंग है उसमे अवैध नसीली दवाइयां बिक्री करने के लिए होमगार्ड कार्यालय के पास खड़ा है सूचना पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तुरंत 2 गवाहों को तलब कर स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर तस्दीक के लिए पहुंचकर देखा कि एक स्लेटी रंग की कार जिसका no यूपी 70 डीएच 2475 खड़ी है जिसमे एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसे स्टाफ के साथ तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया गया ।
और उससे उसका नाम पूंछा तो कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ मिश्रा निवासी पौराणिक टोला सिविल लाइन का होना बताया।जिससे सूचना की जानकारी बताकर उसकी कार की तलाशी लेने की सहमति प्राप्त कर समक्ष गवाहानो के कार की तलाशी ली गई तो कार की सीट के नीचे से एक प्लास्टिक की छोटी बोरी से नसीली टेबलेट अल्प्राजोलम 5 ग्राम के 10 सेट 05 पत्तो का प्रत्येक पत्तो में 15 गोली कुल 750 गोलियां, तथा एसपीओएस प्लस के कुल 880 टेबलेट ,और एसपीएसकोर वीओन प्लस के कुल 104 टेबलेट मौके पर बरामद हुए ।
उक्त व्यक्ति से इतनी मात्रा में नशीली दवाइयां बेचने के दस्तावेज मांगे जो नही होना बताया तब व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई जिसके पैंट के जेब से 6700/ रुपए बरामद हुए जो नशीली दवाइयों के बिक्री का होना बताया तब मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहानो के जप्त कर कब्जे लिया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 8/21,22 एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल act 1949 कि धारा 5/13 का पाए जाने पर आरोपी सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी से थाना ले जाकर विस्तृत पूंछताछ किया जाकर पुराणिक टोला स्थित आरोपी के किराना दुकान में दबिश दी गई जहा से कुछ मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई , आरोपी के निशादेही पर बजरहा टोला में भी दबिश दी गई, नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है आरोपी को आज न्यायालय पेश किया गया जहा से माननीय न्यायालय के आदेश पर सेंट्रल जेल सतना में निरुद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका :
थाना प्रभारी सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी ,सउनि रामायण सिंह , प्र आर जयप्रकाश कुशवाहा , प्र. आर.अभिनय शर्मा सतना..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸